Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जगत गुरू अगमदास जयंती पर्व, सतनामी स्वाभिमान दिवस व गुरुदर्शन मेला का दो दिवसीय आयोजन

रायपुर। जगत गुरु अगमदास जयंती पर्व, सतनामी स्वाभिमान दिवस व दो दिवसीय गुरुदर्शन मेला का आयोजन 6 दिसम्बर को मंदिरहसौद में किया गया है। जगतगुरु अगमदास गुरुद्वारा सतनाम शक्ति केंद्र मंदिरहसौद में आयोजित इस भव्य आयोजन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार 7 दिसंबर को शामिल होंगे। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष भागी गहने ने बताया कि गुरु प्रवक्ता स्वर्गीय डॉ. एम.के. कौशल के द्वारा शुरू किए इस भव्य आयोजन को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 6-7 दिसंबर को जगत गुरु अगमदास जयंती पर्व का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे गुरुगद्दी आसन परिवर्तन व ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी।



सुबह 11 बजे पवित्र जैतखाम सजावट पालो पताका की तैयारी और शाम 5 बजे गुरुगद्दी आरती पूजा के बाद रात्रि 8 बजे सत्संग व चौका भजन का कार्यक्रम आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को परम पूज्य गुरुबाबा घासीदास जी के 6वें वंशज गुरूगद्दी नशीन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। गहने ने बताया कि 7 दिसम्बर को सुबह 10 बजे पंथी, डीजे, अखाड़ा, ध्वजावाहक, बाइक रैली का आयोजन किया गया है। दोपहर 3 बजे मंदिरहसौद बस स्टैण्ड में जगत गुरू व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत शाम 4 बजे पवित्र जैतखाम में पालो चढ़ावा कार्यक्रम और शाम 5 बजे मंचीय कार्यक्रम रखा गया है। इस मेले में बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व भोजन एवं आम भण्डारा की भी व्यवस्था रखी गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.