रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेलमंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच सालवा रेलवे स्टेशन को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य छह से नौ नवंबर तक किया जाएगा। इसके कारण पंद्रह गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं, छह गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त करने के साथ ही नौ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
जिन गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है, उनमें कोरबा-इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस, दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल, गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू, रायपुर-इतवारी -रायपुर स्पेशल पैसेंजर शामिल हैं। इसी तरह, तिरोडी-इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर और बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द किया गया है।