Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Road Accident : पटेवा के पास सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, शोक की लहर

महासमुन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पटेवा और झलप के बीच छिंदौली गांव के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाई मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने मामा के घर पचरी (झलप) जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पिथौरा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

सड़क हादसे में मृत दो सगे भाई


पुलिस और पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित रूपेंद्र त्रिपाठी के पुत्र मुकेश त्रिपाठी (25 वर्ष) और गिरिजाशंकर त्रिपाठी (21 वर्ष) गृह ग्राम पटेवा से अपने मामा के घर पचरी गांव जा रहे थे। छिंदौलीके पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहे भारी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। आसपास के लोगों ने मदद करने के लिए उठाया तो एक युवक दम तोड़ चुका था। दूसरा, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद गृहग्राम लाया गया तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शरद पूर्णिमा के अवसर पर विविध आयोजन की तैयारी में जुटे युवाओं को इस हादसे से गहरा आघात लगा। मिलनसार और व्यवहार कुशल दो युवकों के मौत से सभी स्तब्ध हैं। गमगीन माहौल में आज शाम गृहग्राम पटेवा में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। 
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.