Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सरकार तुंहर द्वार शिविर में लल्लूसिंह को मिला बिना ब्याज के 35 हजार रूपये ऋण

कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर से जिले वासियों को काफी फायदा हो रहा है। शिविर के पहले घर-घर सर्वे करके लोगो के समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर शिविर स्थल में लोगो को सेवाओं से लाभान्वित किये जा रहे है। ऐसा ही लाभ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड सुमेधा के किसान लल्लू सिंह को मिला। 

निगम क्षेत्र के दर्री में आयोजित सरकार तुंहर द्वार शिविर के माध्यम से लल्लू सिंह की खेती-किसानी करने के लिए जरूरी पैसों की पूर्ति हो गई। किसान लल्लू सिंह को प्रशासन द्वारा बिना ब्याज के 35 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किसान को चेक राशि प्रदान किया। किसान लल्लू सिंह को सहकारिता विभाग की तरफ से खेती-किसानी में सहायता प्रदान करने ब्याजमुक्त ऋण दिया गया। इससे किसान को बेफ्रिक होकर पैसों की चिंता किये बिना खेती करने में मदद मिलेगी।

किसान लल्लू सिंह ने बताया अनुभव

सुमेधा के किसान लल्लू सिंह ने बताया कि उन्हें ब्याजमुक्त ऋण मिलने से खेती-किसानी में लगने वाले पैसों की चिंता दूर हो गई है। उन्होने बताया कि उनके पास लगभग तीन एकड जमीन है। इस जमीन में वह धान फसल की खेती करते हैं। इसके साथ-साथ सब्जियों की भी फसल लेते है। किसान लल्लू सिंह ने बताया कि शासन द्वारा किसानों को ऋण के अलावा खाद-बीज भी दिया जा रहा है। 

जिला प्रशासन का जताया आभार 

उन्होंने अच्छी फसल की सोच को क्रियान्वित करने के लिए सहकारी समिति से खाद-बीज का उठाव भी कर लिया है। जिससे उन्नत और अधिक पैदावार करने में मदद मिलेगी। लल्लू सिंह ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भी लाभ मिल रहा हैं। किसान ने बताया कि सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारियों ने ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा के बारे में बताया था। समिति के माध्यम से आवश्यक आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात शिविर स्थल में चेक राशि प्रदान किया गया। लल्लू सिंह ने ऋण देकर खेती आसान करके राहत देने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.