अफगानिस्तान में आए 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने मौत का तांडव मचाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से 1 हजार लोगों की मौत हुई है। जबकि 1500 से ज्यादा घायल हो गए है। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था। दूसरी तरफ यूरोपियन मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में था। इस वजह से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान और भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप वाले इलाकों में सुबह से सेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। इसके अलावा इमरजेंसी एजेंसियों से भी मदद की अपील की जा रही है। इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट कर कहा कि- दुर्भाग्य से कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और 24 से ज्यादा घर तबाह हो गए। हम सभी इमरजेंसी एजेंसियों से अपील करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए इस इलाके में टीमें भेजें।
भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पक्तिका प्रांत में हुआ है। ये भूकंप इतना तीव्र था कि इसका असर पाकिस्तान और भारत में महसूस किया गया। कई शहर और गांव मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में महसूस किया गया। अफगानिस्तान के अलावा भारत और पाकिस्तान भी इस भूकंप के दायरे में रहे। सुबह अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर अब्दुल वाहिद रायन ने ट्वीट कर बताया था कि पक्तिका प्रांत के बरमल, जिरुक, नाका और ज्ञान जिलों में मरने वालों की संख्या 255 तक पहुंच गई है। जबकि 155 लोग घायल हैं। लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा बलों के हेलिकॉप्टर इलाके में पहुंच गए हैं।
Disaster in AfghanistanA 6.1 magnitude earthquake has wreaked havoc in Afghanistan killing up to a 1000 people and injuring several moreOur thoughts and prayers are with the deceased and their families at this point of time#earthquake #Afghanistan #Afganistan #taliban pic.twitter.com/RietDFtsOo— Negotium (@teamnegotium) June 22, 2022
पाकिस्तानी में एक हफ्ते में ये भूकंप का दूसरा झटका है। इससे पहले शुक्रवार को भी तेज झटके महसूस किए गए थे। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए है। पाकिस्तानी में बीते शुक्रवार भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जनवरी में पश्चिमी प्रांत बडघिस के ग्रामीण इलाकों में आए दो भूकंपों में सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हो गए थे। इस भूकंप में सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं। 2015 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.5-तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप दोनों देशों में 380 से अधिक लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में मौतें दर्ज हुई थीं।