Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अधिकारी खाद-बीज के वितरण व्यवस्था पर रखे कड़ी निगरानी: कृषि मंत्री चौबे

Document Thumbnail

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बेमेतरा के न्यू-सर्किट हाउस में कृषि, सहकारिता, बीज निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद-बीज के भण्डारण और उठाव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सहकारी सोसायटियों एवं निजी क्षेत्रों में खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण के स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही अधिकारियों को इसकी गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद एवं बीज के लिए भटकना न पड़े, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा स्वर्णा एवं महामाया धान बीज की डिमाण्ड आ रही है। मंत्री ने बीज निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उक्त बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि खरीफ सीजन 2022 में जिले के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 52,300 मीटरिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य  है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिसके विरूद्ध अब तक यूरिया 19,903 मीटरिक टन, डीएपी 9876 मीट्रिक टन, पोटाश 2508 मीट्रिक टन, सुपरफास्फेट 3074 मीट्रिक टन एवं एनपीके 7 मीट्रिक टन इस प्रकार कुल 35368 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण समितियों में किया गया है। जिसके विरूद्ध किसानों द्वारा अब तक यूरिया 16,462 मीट्रिक टन, डीएपी 8994 मीट्रिक टन, पोटाश 1759 मीट्रिक टन, सुपरफास्फेट 2549 मीट्रिक टन एवं एनपीके 1 मीट्रिक टन इस प्रकार कुल 29,765 मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है।

22,037.42 क्विंटल बीज का भंडारण

 इसी प्रकार खरीफ सीजन 2022 हेतु जिले को 37,735 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है। जिले में अब तक धान 21,288.90 क्विंटल, कोदो 129.76 क्विंटल, अरहर 115.96 क्विंटल, सोयाबीन 495.90 क्विंटल एवं सन-ढेंचा 6.90 क्विंटल इस प्रकार कुल 22,037.42 क्विंटल बीज का भण्डारण हुआ है, जिसके विरूद्ध अब तक कृषकों द्वारा धान 17,774 क्विंटल, कोदो 7.53 क्विंटल, अरहर 51.48 क्विंटल, सोयाबीन 396.30 क्विंटल एवं सन-ढेंचा 6.90 क्विंटल इस प्रकार कुल 17,836.21 क्विंटल बीज का उठाव किया जा चुका है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी समेत जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.