Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा में पोटिया स्कूल से 17 बच्चों का हुआ चयन

धमधा विकासखंड में पोटिया स्कूल के 17 बच्चे एनएमएमएस परीक्षा (राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा ) में चयनित होकर न सिर्फ विद्यालय बल्कि अपने गांव का नाम रोशन किया। पोटिया स्कूल के शिक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में मंजुषा डोंगरे और रुक्मणी सोरी ने विद्यार्थियों कोरोना काल में मोहल्ला कक्षाओं समेत विद्यालय खुलने के पश्चात् अतिरिक्त कक्षाओं के द्वारा एनएमएमएस परीक्षा की तैयारी करवाई। बच्चों को बीते सालों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर अभ्यास करवाया गया । साथ ही टॉपिक वाइस मिनी थियेटर और स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षाएं ली गई।

इस सफलता के लिए पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र देशमुख, प्राथमिक शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भानुप्रताप साहू और माध्यमिक प्रधान पाठक दीपा आर्य, प्राथमिक प्रधान पाठक सरिता नेताम, शिक्षक चंद्रकात साहू ,शिक्षक प्रमोद साहू ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

चयन बच्चों में ये शामिल

चयनित होने वाले छात्र-छात्राएं- सोनिया विश्वकर्मा ,गुंजन देशमुख, टिकेश्वरी साहू ,टोमन देशमुख, खुशी मानिकपुरी, पिलेश्वरी साहू , गीतांजलि देशमुख, मंजू यादव, दीपांशु साहू, शैल कुमारी, विभा साहू ,रागनी पटेल, हेमिन यादव, कल्याणी, यामिनी, भावेश देशमुख, चांदनी देशमुख  शामिल है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.