स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल. मंडाविया को दोबारा पत्र लिखा है। उन्होंने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए भी मंडाविया से आग्रह किया है। मंत्री सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को 23 नवंबर को लिखे पत्र को संदर्भित करते हुए अनुरोध किया है कि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन की उपस्थिति के बाद बूस्टर डोज और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाना बहुत आवश्यक प्रतीत होने लगा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे लगातार शोधों में यह बाते प्रारंभिक तौर पर आ रही है कि नए वैरिएंट के फैलने की गति डेल्टा वैरिएंट से कम से कम 2-3 गुना ज्यादा है और व्यक्ति से व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा संक्रमित करने की संभावना भी दोगुना ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय शोध में यह बात भी सामने आ रही है कि ओमिक्रॉन से प्रभावित लोगों में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद उनमें विद्यमान एंटीबॉडी संक्रमण को रोकने में पूरी तरह सफल नहीं हो रहा है। इस कारण बूस्टर डोज लगाना अति आवश्यक प्रतीत हो रहा है। बूस्टर डोज का प्रभाव काफी सकारात्मक है और इससे प्रतिरोधक क्षमता 70-75 प्रतिशत बढ़ रही है।
Wrote to hon'ble Union Minister of Health and family welfare Dr @mansukhmandviya reminding him of the previous letter emphasizing on the importance of booster doses & vaccination for Children amidst the rising threat of Omicron. (1/2) pic.twitter.com/idsx5LkSzp
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) December 13, 2021