Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रोन वैरिएंट, 24 घंटे में 22 नए मरीजों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 111

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में 24 घंटे के अंदर नए वैरिएंट से संक्रमित 22 नए मरीजों की पहचान हुई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12, महाराष्ट्र में 8 और केरल में दो मामले आए। देश में नए वैरिएंट के सबसे अधिक मामले में महाराष्ट्र में हैं। यहां कुल 40 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। वहीं दिल्ली में 22 और राजस्थान में 17 मामले अब तक आए हैं। ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रोन स्वरूप यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में तेजी से फैल रहा है और लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा कि सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जाना चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 11 राज्यों में 111 ओमिक्रोन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10 हजार से कम हैं, लेकिन ओमिक्रोन स्वरूप और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं।  संयुक्त सचिव ने WHO का हवाला देते हुए कहा कि ओमिक्रोन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की तुलना में तेजी से फैल रहा है, जहां डेल्टा का प्रसार कम था। यह आशंका है कि जहां सामुदायिक प्रसार होता है, वहां ओमिक्रोन संक्रमण डेल्टा स्वरूप से आगे निकल जाएगा। 

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा 'ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है, हमें गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है, सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर नहीं करने की जरूरत है।' साथ ही उन्होंने ओमिक्रोन पर कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को लेकर कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वैक्सीन नए वैरिएंट पर काम नहीं करता है।  अधिकारी ने ओमिक्रोन के अलावा अन्य वैरिएंट के केस को लेकर कहा कि उन्नीस जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है, पांच जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर है। इसके अलावा अग्रवाल ने देश में वैक्सीनेशन की स्पीड की तारीफ करते हुए कहा कि भारत अन्य देशों के मुकाबले वैक्सीनेशन के मामले में सबसे आगे है। यहां रोजाना वैक्सीनेशन का दर अमेरिका से 4.8 गुना और ब्रिटेन से 12.5 गुना ज्यादा है।

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के कुल 111 केस 

  • महाराष्ट्र- 40
  • दिल्ली-22
  • राजस्थान- 17
  • कर्नाटक- 8 
  • तेलंगाना- 8
  • केरल- 7
  • गुजरात- 5
  • पश्चिम बंगाल-1
  • आंध्र प्रदेश 1
  • चंडीगढ़-1
  • तमिलनाडु-1

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.