देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूल खुलने के बाद से ही लगातार कोरोना बम फूट रहे हैं। इसी बीच ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक आदिवासी गर्ल्स स्कूल में 26 छात्राओं में कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं। चमकपुर आदिवासी आवासीय विद्यालय के संक्रमित छात्रों को संस्था परिसर में आइसोलेशन में रखा गया है। ओडिशा के मयूरभंज में स्कूल के सभी 26 छात्रों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
स्कूल के 259 छात्र कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत परीक्षण से गुजरेंगे, ताकि कोरोना की गंभीरता से बचा जा सके। करंजिया सब-कलेक्टर ठाकुरमुंडा BDO तहसीलदार और डॉक्टरों की टीम स्थिति का जायजा लेने स्कूल पहुंचे। स्कूल के छात्राओं को कोरोना को लेकर खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
31 MBBS छात्र हुए पॉजिटिव
इस हफ्ते की शुरुआत में सुंदरगढ़ जिले के एक हाई स्कूल के 53 छात्र और संबलपुर जिले के बुर्ला में मेडिकल कॉलेज के 31 MBBS छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। बहरहाल देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है। दुनिया में नए वैरिएंट के आने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। मोदी सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर काफी सतर्क है और विशेषज्ञों से इस संबंध में बातचीत हो रही है। वहीं विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका समेत कई और देशों से आने वाले यात्रियों को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।
लखनऊ से वापस लौटे 11 अधिकारी संक्रमित
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। यही वजह है कि राजधानी देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में अब पर्यटक नहीं जा सकेंगे। यहां पर्यटकों और स्थानीय वर्कर्स की एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। दरअसल फॉरेस्ट एकेडमी से ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गए भारतीय वन सेवा के 48 अधिकारियों में से 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यही वजह है कि फॉरेस्ट एकेडमी ने फिलहाल पर्यटकों और स्थानीय वर्कर्स की एंट्री पर रोक लगा दी।
सभी को किया गया आइसोलेट
सभी 11 कोरोना संक्रमित अधिकारियों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। ये सभी अधिकारी मिड करियर ट्रेनिंग के लिए यूपी के लखनऊ गए थे। देहरादून लौटने के दौरान 8 अधिकारी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं तीन लोग देहरादून में संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी अधिकारी अब ठीक हो रहे हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ही सभी को आइसोलेट कर दिया गया था।
सभी की हालत स्थिर
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरुण सिंह रावत के मुताबिक अकेडमी के कैंपस में संक्रमित अधिकारी आइसोलेट हैं। इसी वजह से पर्यटकों समेत दूसरे लोगों की एंट्री फिलहाल बंद कर दी गई है। कैंपस में लोगों के आने से संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है। जिला सर्विलांस अधिकारी राजीव बिष्ट के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि 19 नवंबर को 8 अधिकारी दिल्ली में संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद 3 अधिकारी देहरादून में संक्रमित पाए गए। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।
पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी
अकादमी के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. एसके अवस्थी के मुताबिक 48 अधिकारियों का दल लखनऊ ट्रेनिंग के लिए गया था। इसके बाद वे लोग दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे। दिल्ली से देहरादून जाने के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 8 अफसर संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद देहरादून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई थी, जिसमें तीन अन्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।