मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
रायगढ़ हादसा- शादी से लौट रही पिकअप की भिड़ंत हुई ट्रक से, 6 महिलाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के महुआ झाला गांव में ये लोग घर में बने पानी के टैंक को साफ कर रहे थे, इसी दौरान वे लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए और देखते ही देखते 6 लोगों की जान चली गई। दरअसल, टैंक खोलने के लिए घर के एक सदस्य टैंक में उतरा, जिसे करंट लगा। उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य उतरा। इसी तरह से एक-दूसरे को बचाने के लिए टैंक में लोग उतरते रहे और 6 लोगों की मौत हो गई।
आगरा में भीषण सड़क हादसा, 4 सवारियों की मौत, 12 से ज्यादा घायल
पुलिस के मुताबिक टैंक में से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। इसकी वजह पानी में करंट आ गया। मरने वालों में लक्षमण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र, रामप्रसाद और विजय शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 की मदद से मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
तालाब में डूबने से 3 बहनों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि 23 मार्च को ग्वालियर के पुरानी छावनी पर बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद घटनास्थल का दृश्य बेहद ह्रदय विदारक था। ग्वालियर में आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक था।
सीधी में भी हुआ था भीषण हादसा
मध्यप्रदेश के सीधी में भी 16 फरवरी को सड़क हादसा हुआ था। हादसे में 54 लोगों की मौत हुई थी। सीधी से सतना जा रही बस में 58 यात्री सवार थे। जब बस रामपुर के नैकिन इलाके से गुजर रही थी। तभी ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया। इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई। रेस्क्यू चार दिन चला, जिसके बाद 54 शवों को निकाला गया था। जबकि कई लोगों का रेस्क्यू किया गया था।