बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर में 22 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस रायपुर के 212 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसमें मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के 10 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर पुरूष के 10 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 10 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद, एजेंट के 10 पद, फर्नीचर कारपेंटर के 10 पद, कारपेंटर हेल्पर के 10 पद है।
इस अवसर का उठा सकते हैं लाभ
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और असिस्टेंट सुपरवाइजर के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक-स्नातकोत्तर, सिक्योरिटी गार्ड, एजेंट, फर्नीचर कारपेंटर, कारपेंटर हेल्पर के लिए शैक्षणिक योग्याता 8वीं पास होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप
जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में भी 22 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में ICICI, सेल्स अकैडमी रायपुर द्वारा सेल्स ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। पद के लिए स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिनकी आयु सीमा 20 साल से 27 साल है, भाग ले सकते हैं। चयनित आवेदकों को 14 हजार रूपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कार्यस्थल संपूर्ण छत्तीसगढ़ रहेगा। रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए आवेदक 22 जुलाई को स्थान जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में सुबर 11:00 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति और उनकी छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
सेना भर्ती रैली की तैयारी के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन
जिला प्रशासन के विशेष प्रयास से बस्तर क्षेत्र में नवंबर 2021 में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। जिसका लाभ समस्त बस्तर क्षेत्र के नवयुवक ले सकेंगे। इस भर्ती रैली की तैयारी के लिए इच्छुक प्रतिभागियों से जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के कार्यालय में आवेदन मंगाए गए हैं। इन आवेदित अभ्यार्थियों के लिए लिखित और शारीरिक प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक और लिखित परीक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो कि पूरी तरह फ्री रहेगा, जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई को होगी।
प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा परिणाम घोषित
अंबिकापुर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि बीते 15 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा परिणाम एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय मैनपाट और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय के सूचना पटल और सरगुजा के शासकीय वेबसाइट www.surguja.nic.in पर देखा जा सकता है। इस परीक्षा परिणाम के संबंध में परीक्षार्थियों को अगर किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे 22 जुलाई 2021 को शाम 5:30 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं। दावा-आपत्ति निराकरण के बाद 26 जुलाई 2021 को अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।