Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ को खरीफ के लिए 11.75 लाख मीट्रिक रासायनिक उर्वरक की जरूरत


छत्तीसगढ़ राज्य ने खरीफ 2021 सीजन के लिए केंद्र सरकार से 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांगी की थी। इसके खिलाफ 7 जुलाई तक छत्तीसगढ़ को सिर्फ 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदाय की गई है, जो मांग का 45 प्रतिशत है, जिसके चलते राज्य में रासायनिक खाद की किल्लत बनी हुई है।





बीते 6 सालों की तुलना में इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरकों की आधी-अधूरी मात्रा ही मिल पाई है। यही वजह है कि राज्य में किसानों की मांग के मुताबिक रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है और खरीफ की खेती प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। राज्य में रासायनिक उर्वरकों की प्रदायक कंपनियों को छत्तीसगढ़ राज्य को मांग कोटे के मुताबिक खाद की आपूर्ति के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।





कृषि संचालनालय छत्तीसगढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक खरीफ 2021 सीजन के लिए केंद्र सरकार को 11.75 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति के लिए डिमांड भेजी गई थी, जिसमें यूरिया की मात्रा 5.50 लाख टन, डीएपी 3.20 लाख टन, एनपीके 80 हजार मीट्रिक टन, एमओपी 75 हजार मीट्रिक टन, सिंगल सुपरफॉस्फेट 1.50 लाख मीट्रिक टन शामिल है।





अपर संचालक कृषि ने बताया कि 7 जुलाई की स्थिति में रासायनिक उर्वरक निर्माता कंपनियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को 5.50 लाख टन यूरिया की मांग के विरूद्ध 2.32 लाख टन यूरिया की आपूर्ति की गई है, जो मात्र 42 फीसद है। इसी तरह डीएपी खाद की 3.20 लाख मीट्रिक टन मांग के विरूद्ध अब तक 1.21 लाख टन खाद प्रदाय की गई है, जो कि मांग का मात्र 38 प्रतिशत है। एनपीके उर्वरक की 80 हजार मीट्रिक टन की मांग के बदले अब तक छत्तीसगढ़ राज्य के मात्र 48 हजार मीट्रिक टन और एमओपी उर्वरक 75 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध 45 हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई है, जो कि एनपीके और एमओपी उर्वरक की मांग का मात्र 60 प्रतिशत है।





अपर संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 1.50 लाख मीट्रिक टन सिंगल सुपरफॉस्फेट के मांग के विरूद्ध अब तक 80 हजार मीट्रिक टन उर्वरक ही मिला है, जो कि मांग का मात्र 54 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि उर्वरक प्रदायक कंपनियों समन्वय कर छत्तीसगढ़ राज्य के कोटे के उर्वरक की शेष मात्रा की आपूर्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है।





अपर संचालक कृषि ने बताया कि इस साल खरीफ सीजन के लिए राज्य को प्राप्त रासायनिक उर्वरकों की मात्रा बीते 6 सालों में मिले रासायनिक उर्वरकों की मात्रा की तुलना में लगभग आधी है। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन 2015 में उर्वरक प्रदायक कंपनियों द्वारा राज्य की डिमांड 11 लाख मीट्रिक टन के विरुद्ध 9.81 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की आपूर्ति की गई थी, जो कि डिमांड का 89 प्रतिशत थी।





इसी तरह खरीफ 2016 सीजन में 10.40 लाख मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की डिमांड के 8.25 लाख मेट्रिक टन उर्वरक प्रदाय किया गया था, जो डिमांड का 79 प्रतिशत था। खरीफ सीजन 2017 में उर्वरकों की मांग का 72 प्रतिशत, खरीफ सीजन 2018 मांग का 73 प्रतिशत, खरीफ सीजन 2019 में मांग का 80 प्रतिशत और खरीफ सीजन 2020 में 11.30 लाख मीट्रिक टन की मांग के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य को 10.04 लाख मीट्रिक टन उर्वरक मिला था, जो कि मांग का 89 प्रतिशत था।





चालू खरीफ सीजन 2021 में राज्य की 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरक की मांग के विरूद्ध अब तक केंद्र सरकार द्वारा मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की प्रदाय किया गया है, जो कि मांग का मात्र 45 प्रतिशत है। रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति में कमी के चलते राज्य में रासायनिक उर्वरकों का संकट बना हुआ है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.