Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विदेशी महिला बनकर युवक ने की दोस्ती फिर ठग लिए 2.5 करोड़


देश में दूसरे गंभीर अपराधों के साथ ही साइबर अपराध (Cyber crime in india) के मामले भी रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के जयपुर का है, जहां पुलिस ने एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके ढाई करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रविवार को गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान नीरज सूरी के रूप में हुई है और वह बिहार का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक उसने फेसबुक पर रेबेका क्रिस्टीन नाम की विदेशी महिला बनकर महिला से ठगी की।





PF की रकम दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से लाखों की ठगी





पुलिस के मुताबिक सवाई माधोपुर निवासी गुंजन शर्मा से आरोपी ने रेबेका के नाम से फेसबुक पर दोस्ती की। उसने गुंजन को बताया कि वह एक विधवा और कैंसर की मरीज है और उसके पास 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है। रेबेका ने कहा कि उसकी संपत्ति का कोई वारिस नहीं है, इसलिए वह इसे गुंजन को ट्रांसफर करना चाहती है। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उसका वकील बारमेक्स और एक भारतीय प्रतिनिधि बैन जॉनसन आगे की प्रोसेस के लिए उससे संपर्क करेंगे। इसके बाद गुंजन को 'फॉरेने एक्सचेंज डिपार्टमेंट' से एक ईमेल मिला। इसके बाद उसने RBI फीस, प्रोसेसिंग फीस, एकवोकेट फीस, महंगे उपहारों पर जुर्माना सहित विभिन्न चार्जेज के नाम पर उनके दिए गए कई अकाउंट्स में 2.5 करोड़ रुपये का पेमेंट किया। इसके बाद ठगी का पता लगने पर गुंजन ने शिकायत दर्ज कराई।





नाइजीरियाई लोगों के साथ करता था ठगी





पुलिस उप महानिरीक्षक शरत कविराज ने अपनी टीम के साथ अकाउंट के आधार पर एड्रेस का पता लगाया और आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने फर्जी सीए कार्ड बनाकर दिल्ली, मसूरी और देहरादून में कार्यालय खोले थे और लोन दिलाने GST, ITR, पैन कार्ड, आधार कार्ड डिटेल का इस्तेमाल फर्जी अकाउंट खोलने के लिए करता था। वह कुछ नाइजीरियाई नागरिकों के साथ भी काम कर रहा था ताकि उनके लिए फर्जी अकाउंट खोलकर अधिक कमीशन ले सके। आरोपी नाइजीरियाई मूल के लोगों के साथ मिलकर फर्जी पहचान से फेसबुक रिक्वेस्ट भेजता था और उन्हें गिफ्ट व बड़ी इनामी राशि देने का झांसा देकर ठगता था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पिछले पांच साल में छह अलग-अलग जगहों पर ऑफिस खोले थे।





छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, जानिए कैसे करें बचाव





साइबर सुरक्षा के लिए क्या करें और क्या न करें






क्या करें-





  • अपना पासवर्ड किसी को न बताएं।
  • पासवर्ड को अक्षरांकीय में रखें अक्षरों/संख्याओं के साथ स्पेशल कैरेक्टर के कॉम्बिनेशन में बनाएं।
  • सोशल मीडिया के लिए बैंकिंग से अलग मोबाइल नंबर का प्रयोग करें।
  • अपने डिजिटल खातों में सिक्योरिटी प्रश्न,मोबाइल नंबर, एसएमएस अलर्ट, ऑल्टरनेट मेल आईडी अवश्य अंकित करें।
  • अलग-अलग एकाउंट के पासवर्ड अलग-अलग रखें।
  • सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते समय प्राइवेसी/सिक्योरिटी सेटिंग का इस्तेमाल जरूर करें और उपयोग के मुताबिक प्राइवेसी सेटिंग्स हाई रखें।
  • उपयोग नहीं होने वाले सोशल मीडिया एकाउंट को डिलीट कर दें।





क्या न करें-





  • अलग-अलग एकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल न करें।
  • परिवार की महिलाओं का फोटो,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, जन्मतिथि, घर से बाहर रहने के लोकेशन भी सोशल मीडिया पर न डालें, साथ ही बैंकिंग डिटेल्स सार्वजनिक पोस्ट न करे।
  • अपना पासवर्ड किसी को न बताएं।
  • अपने प्राईवेट फोटो किसी के मांगने पर शेयर न करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति लड़का या लड़की/पुरुष या महिला से दोस्ती न करें और न ही स्वयं किसी को गलत मैसेज भेजें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.