राशियों का भविष्य एवं कार्य योजना हेतु परामर्श (Horoscope 25 January 2021)
हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। आज 25 जनवरी (Horoscope 25 January 2021) के दिन जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा। जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का हल आपके राशि के अनुरूप समाधान करके ठीक किया जा सकता है।
मेष राशि (Aries)
कार्यालय में विवाद, व्यय, यात्राएं आ सकती हैं. आप अविचलित रहें क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी. विश्वास रखें, परिश्रम का फल अवश्य मिलता है. शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे. मानसिक रुप से असंतोष अनुभव करेंगे. आपको भोजन भी इतना रुचिकर नहीं लगेगा. दिन में एक असंतोष सा रहेगा. इस समय आप सत्ता में अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं.
वृष राशि (Taurus)
नए समाचार या प्रिय परचित से मिलन तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी. आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने सुयोग है. जीवन में सुख शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा. भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं. आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है. पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति होगी. कार्य में उन्नति भी हो सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)
मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं. अकर्मण्यता अथवा ईर्ष्या की भावना से भी त्रस्त हो सकते हैं. अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें. आवेश ,जल्दबाज़ी या शीघ्रता मे व्यवहार या निर्णय कष्टप्रद सिद्ध हो सकते हैं. योजनाओं को क्रियान्वित करने से पूर्व सोच लें. घर पर भी सावधान रहें, सगे-सम्बन्धियों से व्यर्थ की शत्रुता संभव है.
कर्क राशि (Cancer)
समग्र दृष्टि से ,ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं . इस माह इतना अनुकूल समय न मिला है ओर न ही आपको शेष दिनो मे मिलेगा. प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल होगा. मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं. विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है. इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. पूरे दिन में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे. व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है.
सिंह राशि (Leo)
माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि प्रारम्भ है. सर्वाधिक, बिना समय का अपव्यय कर, अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए. जिस कार्य को भी प्रारम्भ करेंगे ,उसकी पूर्णता सुनिश्चित समझिए. दो दिन तक निर्णय या कार्य श्री गणेश के लिए इससे सर्वोत्तम समय नहीं मिलेगा. आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं. इस समय आप सत्ता में अधिकारी के पद पर आसीन हो सकते हैं. निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की संभावना है.
कन्या राशि (Virgo)
भाग्य एवं संतान सुख उत्तम परन्तु ग्रह विवाद, व्यय, यात्रा विघ्न, विवाद, यात्रा, कष्ट, स्वागत करने को आतुर. अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखिए. आपके प्रयासो को सफलता के पंख लगने ही वाले हैं. दिन मे घर व धन सम्बन्धी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती है. धन-व्यय के समय विशेष सचेत रहें. शत्रुओं पर विशेष नजर रखें. विरोधियों के कारण हानि होने की संभावना है. संतान से विवाद अथवा झगड़ा न करें. व्यर्थ के टकराव में न पड़े. प्रयास सफल होंगे. स्वाभिमान,अहम, अपनी प्रतिष्ठा व सम्मान बचाए रखें. मानसिक रुप से आप चिन्ता व अत्यधिक कार्यभार के कारण पीडि़त हो सकते हैं. विशेष-यात्रा एवं नए कार्य हाथ मे नहीं ले.
तुला राशि (Libra)
प्रत्येक दृष्टि से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए. किसी भी प्रकार के जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता. शारीरिक कष्ट,यात्रा एवं वाहन से कष्ट संभव है. आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है. आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है. अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है. व्यर्थ की चिन्ता न करे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
दांपत्य जीवन के सुख में वृद्धि होगी. पुत्र एवं पुत्री के द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कार्यालय में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी. नए कार्य या उत्तरदायित्व मिल सकते हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. नए कार्य के श्री गणेश के लिए उत्तम अवसर है. मन मे प्रसन्नता एवं शान्ति रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius)
उदर कष्ट संभव है. रोजगार,व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है. शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है. विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे. मित्रों से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे. विजयश्री आपके साथ होगी. मनोबल उत्तम रहेगा.
मकर राशि (Capricon)
वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है. आपको हानि हो सकती है. धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है. विशेष सावधान रहें, व्यवहार में विशेष ध्यान रखिये. आत्म सम्मान को ठेस पहुँच सकती है. सयत शांत रहे अति उत्साह से बचना उपयोगी होगा. कार्य स्थल में सम्मान बाधा संभव है.
कुंभ राशि (Aquarius)
शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे. पूर्ण मनोयोग, धैर्य, शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए. सक्रियता, विनियोजन, विपणन, लेनदेन, महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा. आप विषाद, व्यर्थ का भय व मानसिक संताप को दूर रखने का भरसक प्रयास करें. अपने आत्मविश्वास पर उस समय विशेष रुप से भरोसा रखें. अपने मानसिक संतुलन को स्थिरता प्रदान करके बनाए रखें. आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है. खर्चे बढ़ सकते हैं. यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है क्योंकि उनके द्वारा परस्पर शत्रुता पनप सकती है. व्यय,यात्रा पर अंकुश रखें.
मीन राशि (Pisces)
विरोधियों पर विजय एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी. घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है. आपको रुचि पूर्ण उत्तम भोजन, वस्त्र सुख योग है. आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति निराकृत होगी. आज सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा. मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा. मित्र एवं परचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. विजय पथ के पथिक होंगे आप.