Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भंडारा : नवजातों को आखिरी बार गले से लगाने के लिए बिलखते रहे परिजन

Document Thumbnail

महाराष्ट्र के भंडारा (Bhandara Hospital Fire) में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। रात दो बजे भंडारा के जिला अस्पताल के बीमार नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई। यूनिट से सात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।





शॉर्ट सर्किट से जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत





अस्पताल के एक स्टाफ ने बताया कि उन्हें करीब पौने दो बजे फोन आया और जानकारी दी गई कि ऊपर बच्चों के वार्ड में आग लग गई है। स्टाफ ने बताया कि कमरे में काला धुआं भर गया था। अंदर कुछ और दिखाई नहीं दे रहा था। उन्होंने और गार्ड को बुलाया लेकिन वो लोग ज्यादा कुछ नहीं कर सके।





सांस लेने में हो रही थी दिक्कत





एक शख्स ने बताया कि हम फायर ब्रिगेड की सीढ़ी की सहायता से बालकनी में चढ़े और दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो आधे बच्चे जल चुके थे और जो बच्चे नहीं भी जले थे, उनमें जान नहीं बची थी। ड्यूटी पर तैनात नर्सों को सबसे पहले लगा कि बच्चों के आईसीयू से धुंआ आ रहा है। कमरे में इतना धुआं भरा हुआ था कि नर्सों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।





बच्चों का शरीर पड़ गया था काला





रिपोर्ट्स की माने तो वार्ड में मौजूद बच्चों का शरीर काला पड़ गया था यानि कि कमरे में काला धुआं काफी लंबे समय तक था। इस हादसे से अस्पताल की लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पहला ये कि जब बच्चों के कमरे का दरवाजा खोला गया तो वहां कोई स्टाफ नहीं था। 





मां की कोख हुई सूनी





इस दर्दनाक घटना से दस माताओं की कोख सूनी हुई है। एक मां रो-रोकर कहती रह गई कि एक बार उसे अपने बच्चे को आखिरी बार देखने दो, एक बार उसे प्यार से गला तो लगाने दो। इस दौरान कई मां-बाप अपने बच्चों को आखिरी बार भी देख नहीं पाए। शनिवार सुबह से परिजन अस्पताल (Bhandara Hospital Fire) में डॉक्टरों से गुहार लगाए हुए हैं एक बार वो अपने बच्चों को देख लें। 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.