Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शुवेंदु अधिकारी समेत TMC के 9 विधायक और एक सांसद बीजेपी में शामिल

Document Thumbnail

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व नेता शुवेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया। शुवेंदु अधिकारी को रैली में मंच पर अमित शाह के बगल में जगह दी गई। शुवेंदुअधिकारी के साथ कई पार्टियों के 9 विधायक और 1 टीएमसी सांसद भी भाजपा में शामिल हुए हैं।










सुवेंदु अधिकारी ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए शनिवार को विश्वास जताया कि उनकी नई पार्टी (भाजपा) राज्य में अगली सरकार बनाएगी। अधिकारी यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस भगवा पार्टी के कारण ही अस्तित्व में आई थी।






बीजेपी को राष्ट्रवाद और बहुलवाद पर यकीन






अधिकारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पहली बार अमित शाह से 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिला था, जब मुझे कोविड था, तब मेरी पूर्व पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में नहीं पूछा, जबकि अमित शाह ने दो बार पूछा कि मेरी तबियत कैसी है।’ उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि भाजपा राष्ट्रवाद और बहुलवाद में यकीन करती है। अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस राज्य को स्थानीय और बाहरी लोगों के आधार पर विभाजित करना चाहती है। अधिकारी ने रैली में कहा कि इस तरह की संकीर्ण राजनीति के लिए तृणमूल कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। 





TMC पर बरसे अधिकारी





उन्होंने कहा, ‘मुझे वे लोग गद्दार कह रहे हैं जो खुद (तृणमूल कांग्रेस के) गद्दार हैं। यदि भाजपा यहां नहीं होती, तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में नहीं आती। अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में जीत हासिल करेगी और तृणमूल कांग्रेस पराजित होगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.