Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कचरे में मिला नरमुंड, तंत्र-मंत्र के लिए किया गया उपयोग

Document Thumbnail

कानपुर में की गलियों में उस समय सनसनी फैल गई जब कांशीराम कॉलोनी के कचरे में पांच नरमुंड मिले। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही एक नरमुंड आवारा कुत्ते उठाकर ले गए। पुलिस ने सभी नरमुंड को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है।





200 रुपये में ली जमीन, ऐसी चमकी किस्मत की हो गया लखपति





कचरे में मिले सभी नरमुंडों पर सिंदूर और कालिख लगी थी। पुलिस नरमुंड के कंकाल पुराने बता रही है और शुरुआती पड़ताल में तंत्र-मंत्र की घटना मानकर कर जांच कर रही है। कॉलोनी से गुजर रहे लोगों ने सबसे पहले नरमुंड देखे थे।





किसान आंदोलन के दौरान बाप बेटा और चाचा भतीजा आए आमने-सामने





पुलिस ने बताया कि सभी नरमुंड कंकाल पुराने लग रहे हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि नरमुंडों को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है। तंत्र-मंत्र के लिए इनका उपयोग किया गया होगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है।





जिले में पहले भी तंत्र मंत्र के लिए की गई थी बच्ची की हत्या





घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपावाली की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी। इस वारदात में पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए न सिर्फ शराब के नशे में सात साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि बच्ची की गला काटकर निर्मम हत्या भी कर डाली। इतना ही नहीं हत्या के बाद मासूम के शव से अंग तक निकाल लिए और हत्या के आरोपी युवकों के चाचा ने बच्ची का लीवर भी कच्चा खा लिया।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.