Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कविता कौशिक ने छोड़ा बिग बॉस का घर

Document Thumbnail

रियलिटी शो 'बिग बॉस-14' का फिनाले (Bigg Boss-14 news update) जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे ही घर के अंदर का माहौल गर्म होता नजर आ रहा है। ऐसे में अब ट्राफी की बड़ी दावेदार मानी जा रहीं एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik left Bigg Boss house) के घर से निकल जाने की खबर काफी हैरान करने वाली है।





ये भी पढ़ें- थाने में जाकर खत्म हुई इनकी दास्तान-ए-मोहब्बत





टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक ने अपने प्रतियोगी साथी रुबीना दिलाइक के साथ विवाद के बाद बिग बॉस का घर छोड़ दिया है।





बिग बॉस के घर में कुछ प्रतिभागी घर के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे नाराज बिग बॉस ने घोषणा की है कि जो प्रतियोगी नियमों का पालन नहीं करना चाहते, वे घर छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही बिग बॉस का मुख्य दरवाजे खुल गए।





कविता और रुबीना के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि कविता घर से बाहर निकल (Kavita Kaushik left Bigg Boss house) गईं। बता दें कि फिनाले वीक टास्क के दौरान शो का मुख्य दरवाजा खुला था, जहां से कविता शो के बाहर निकल गईं। कविता के अचानक बाहर जाने से घरवाले सकते में आ गए हैं।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.