Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पाकिस्तान के पीएम ने पूर्व पत्नी सहित सभी को किया ट्विटर पर अनफॉलो, यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन

Document Thumbnail

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Official twitter account) से सबको अनफॉलो (Unfollow) कर दिया है। इस लिस्ट में उनकी पहले पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ का नाम भी शामिल हैं। पीएम इमरान के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल देखने को मिल रही है।





टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने कहा क्रिकेट को अलविदा, अपने कप्तानों का किया शुक्रिया अदा





बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को ट्विटर पर 12।9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं पीएम इमरान खान जिन ट्विटर अकाउंट को फॉलो कर रहे थे, उनमें से कुछ ऐसे संगठन के अकाउंट भी शामिल थे, जिनका नेतृत्व वो खुद करते हैं।






https://twitter.com/HaseebBalouch9/status/1336146900987338752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336146900987338752%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fnews%2Fbuzz%2Fpakistan-pm-imran-khan-unfollows-everyone-on-twitter-netizens-try-to-decode-what-it-means-3159458.html




पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्विटर अकाउंट में जिनको अनफॉलो किया है, उनमें उनकी खुद की पार्टी यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, शौकत खानूम मेमोरियल हॉस्पिटल और नमाल इंस्टिट्यूट का नाम भी शामिल हैं।






https://twitter.com/AbdulqadirARY/status/1335957810945937414?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1335957810945937414%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fnews%2Fbuzz%2Fpakistan-pm-imran-khan-unfollows-everyone-on-twitter-netizens-try-to-decode-what-it-means-3159458.html




इतना ही नहीं पीएम इमरान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, शिक्षा मंत्री शौकत महमूद और मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन माजरी को भी अनफॉलो कर दिया है। इससे पहले इमरान खान ने पाकिस्तान के फेमस पत्रकार हामिद मीर को अनफॉलो किया था। उस समय कहा जा रहा था कि सरकार की आलोचना करने की वजह से इमरान पत्रकार हामिद मीर से नाराज हो गए थे और इसी कारण उन्होंने पत्रकार हामिद को अनफॉलो किया था।






https://twitter.com/khubaibsani248/status/1336588845975035904




ट्विटर पर पीएम इमरान खान को फॉलो करने वाले यूजर्स उनके इस तरह से ट्विटर पर सभी को अनफॉलो करने को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें यह तक कह दिया कि वे अपने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं करते हैं।






https://twitter.com/MahalaxmiRaman/status/1336314629060882433?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336314629060882433%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fnews%2Fbuzz%2Fpakistan-pm-imran-khan-unfollows-everyone-on-twitter-netizens-try-to-decode-what-it-means-3159458.html




बता दें कि इमरान खान ने साल 2010 में अपनी ट्विटर प्रोफाइल बनाई थी। तब से अब तक वे अपनी पहली पत्नी को ट्विटर पर फॉलो कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को इमरान खान ने उन्हें भी अनफॉलो कर दिया, जिससे सब हैरान हैं। ज्यादातर यूजर्स पहली पत्नी को अनफॉलो करने को लेकर ही कॉमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है कि 'आप जेमिमा को कैसे अनफॉलो कर सकते हैं? आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?' बता दें कि इमरान खान जेमिमा के बाद दो और शादियां कर चुके हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.