दैनिक राशिफल horoscope 5 December 2020
जानिए कैसी होगी आपके कल (horoscope 5 December 2020) के दिन की शुरुआत, मिलेंगी सफलता और खुशियां या आ सकती है समस्याएं। साथ विशेष ध्यान देने वाली बातें
मेष राशि (Aries today's horoscope)
कुछ मिले जुले परिणाम का दिन (horoscope 5 December 2020) है । व्यापार मे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं । वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है । आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें । स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । । अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत खिन्न रहेंगे ।
कष्ट,असफलता का समय-प्रातः07:56 तक, 13.20-15:10बजे तक |
वृष राशि (Taurus today's horoscope)
प्रयासों में सफलता व लक्ष्यों की प्राप्ति व के योग है । यह समय धन की दृष्टि से सौभाग्यपूर्ण है । घर परिवार के लिए समय सुख से परिपूर्ण है । रुचि पूर्ण भोजन, वस्त्र सुख योग है । आज आप हर परिस्थिति निराकृत करने मे सफल हो सकते हैं |आज सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको संतुष्टि देगा । मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा । मित्र एवं परचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । विजय पथ के पथिक होंगे आप |
विशेष- यात्रा, मार्केटिंग-शापिंग, या विवादास्पद मामलों मे सुझाव, आदि अति आवश्यक होने पर करना चाहिए
किसान आंदोलन : आठ दिसंबर को Bharat Bandh करेंगे किसान
मिथुन राशि (Gemini today's horoscope)
यह स्वास्थ्य से सम्बन्धित कुछ नकारात्मक परिणामों का सूचक है । परिवार का सदस्य अथवा परचित सुख बाधा का कारण बन सकता है । मानसिक रुप से आप अशांत व आस-पास के व्यक्तियों के प्रति सशंकित रह सकते हैं । आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है|खर्चे बढ़ सकते हैं | यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है । क्रोध पर अंकुश रखें ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-09:45-11:45 ,बजे तक |
कर्क राशि (Cancer today's horoscope)
नए कार्य में सफलता मिलेगी। महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी ।राजनीतिक एवं सामाजिक वर्ग के लिए या जनप्रतिनिधि अथवा कंपनी प्रतिनिधि के लिए विशेष दिन है। लंबी यात्रा स्थगित रखना उचित होगा। आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक सुख यथेष्ट है। नए निर्णय करना उचित रहेगा या नए कार्य हाथ में लिए जा सकते हैं।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-09:35-13:10 बजे तक |
सिंह राशि (today's horoscope)
अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें । आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें । व्यर्थ में झगड़े की संभावना है । आप किसी भी प्रकार के सुझाव ,परामर्श,बीच वचाव या विवाद में न पड़ें | कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं | शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे, मानसिक रुप से असंतोष अनुभव करेंगे ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-13:00-14:30 बजे तक |
भिलाई में गैस गोदाम की गाड़ी में लगी आग, आसपास की बस्ती कराई गई खाली
कन्या राशि (Virgo today's horoscope)
आपको शारीरिक एवं मानसिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी। इस समय प्रिय मित्र व परिचित मिलेंगे । आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है । पारिवारिक जीवन में भी आम दिनों की तुलना में अधिक आनन्द होगा । सौभाग्य, सुख व उच्चतम सम्मान इस अवधि की विशेषता है मन पसन्द इच्छित भोजन का आनन्द मिलने का योग है । । आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने सुयोग है । जीवन में सुख शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-14:30-16:10 एवं 22:10-*00:40बजे तक
तुला राशि (Libra today's horoscope)
यह दिन अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा । पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं । दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा व इस पूरे काल में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे । व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा |राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है | व्यक्तिगत रुप से प्रयासों मे सफलता मिलेगी
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-13:00-14:20;एवं 16:10-18:20 बजे तक |
वृश्चिक राशि ( Scorpio today's horoscope)
वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है । आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें । स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है । विशेष सावधान रहें |व कुछ ऐसा न करें जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यालय में सम्मान कम हो ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-18:00-20:३5 बजे तक |
धनु राशि (Sagittarius today's horoscope)
असुविधा,असहयोग,समन्वयहीन,अपेक्षा के विपरीत स्थिति का समय है | किसी शुभ समाचार की आशा मत कीजिए । सूचना भी सत्यता से परे हो सकती हैं |यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का दिन है । आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है । आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है। अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-08:१0तक;20:०0-00:50 बजे तक |
मकर राशि (Capricorn today's horoscope)
यह दिन सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है । आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है । अटका हुआ पैसा पुन: प्राप्त हो सकता है ।आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी । प्रेम या नए मित्र, मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है । । संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मन की शान्ति प्रस्न्न्ता के सुयोग हैं ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-07:40तक,22:40-00:50बजे तक |
कुंभ राशि (Aquarius today's horoscope)
सफलता की संभावना प्रबल हैं । यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है । आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे |नए मित्र भी बनाएँगे| मित्रों से सहयोग मिलेगा | प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा |आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे । कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे । विजयश्री आपके साथ होगी |मनोबल उत्तम रहेगा | राजनीति एवं जनसम्पर्क से लाभ सफलता मिलेगी |
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-09:40-10:00,11:20_-11:35,14:25-16:20 बजे तक |
मीन राशि (pisces today's horoscope)
कुछ मिले जुले परिणाम का दिन है । व्यापार मे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं । वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है । आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें । स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है । अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत खिन्न रहेंगे ।
विशेष ध्यातव्य यात्रा, नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर, बैठक , मार्केटिंग-शापिंग, या विवादास्पद मामलों मे सुझाव , उद्घोषणा आदि अति आवश्यक होने पर करना चाहिए ||
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-20:30-23:00बजे तक |
***********************************************************************
अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय-
विशेष-सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स |
विघ्न बाधा मे कमी एवं सफलता सुख मे वृद्धि के लिए अवश्य एक या 5बार पढे-
-सुख,सौभाग्य वृद्धि के लिए –
स्नान जल मे काले तिल मिला कर स्नान करे | |
-पीपल वृक्ष की जड़ के समीप तैल का दीपक लगाए |
मंत्र बोले-ॐपिप्पलाद ऋषये नमः |
- बाधा मुक्ति के लिए दान-उड़द ,तिल,काला,वस्त्र,,नीले पुष्प,लोभान,करे |
दान -काली गाय,वृद्ध,सेवक,को दे सकते है||
घर से प्रस्थान पूर्व क्या खाएं दिन दोष आपत्ति निराककरण के लिए –तिल,भात ,उड़द,अदरख मे से कोई या सभी पदार्थ उपयोग करना चाहिए |जिन का शनि ठीक न हो वे उड़द प्रयोग न करे |
सफलता के लिए -आज के मंत्र-
शनि का गायत्री मंत्र-
त्रिपद मंत्र की तुलना मे श्रेष्ठ पंच पाद गायत्री मंत्र प्रयोग करे -
ॐ सूर्य पुत्राय विद्महे ,मृत्यु रुपाय धीमहि ,तन्नो सौरिः प्रचोदयात् ॥
आपो ज्योति रस अमृतम |परो रजसे सावादोंम | या
ऊॅ भगभवाय विद्महे मृत्युरूपाय धीमहि तन्नौ शनिः प्रचोदयात् ।
।| आपो ज्योति रस अमृतम |परो रजसे सावदोंम |
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः॥
जैन धर्म मंत्र-
णमो लोए सव्वसाहूणं|
ॐ ह्रीं शनि ग्रहा अरिष्ट निवारक णमो लोए सव्वसाहूणं|
श्री मुनि सुव्रत नाथ जिनेन्द्राय नम: सर्व शांतिं कुरु कुरु स्वाहा।
मम (अपना नाम) दुष्ट ग्रह रोग कष्ट निवारणं सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा।
प्रतिदिन सूर्य देव कि कृपा के लिए उपयोगी -
-यदि जन्म 3दिसंबर से 14 दिसंबर की अवधि (Duration )मे हुआ हो |
-विभाग प्रमुख,प्रशाशकीय अधिकारी,मंत्री,पार्षद,जिलाध्यक्ष हो | या
-सूर्य दशा या कुंडली मे सूर्य अशुभ स्थिति मे हो |या
-जिनकी जन्म राशि मीन,कर्क,वृश्चिक हो |या
-जन्म नक्षत्र ज्येष्ठा हो |
इष्ट देवी -देव को अर्पित करे- तिल,
दान'करे – तिल;
नाश्ते में या घर से निकलते समय खाएं – उडद;
प्रभाव –यश,सफलता मंत्र पढ़े -ॐ इन्द्राय नमः ;
क्या आप जानना चाहते हें ?
भाग्यशाली- करियर,व्यापार दिन,रात,माह,रंग,नाम,व्यक्ति,?
Yours Lucky ? Career,Bussiness,Day,Colours,Direction,Gems,Names
*कुंडली मिलान –कुंडली के 9 ग्रहो एवं नक्षत्र चरण से मिलान |
* मुहूर्त विशेषज्ञता|
+45 वर्ष ज्योतिष,वास्तु,हस्तरेखा अनुभव |