ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में(Ind vs Aus 3rd t20) भारत को 12 रनों से हरा दिया है। तीन मैच की ये सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था, कप्तान विराट कोहली की 85 रनों की शानदार पारी के बाद भी 20 ओवरों में भारतीय टीम 174 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 12 रन की जीत हासिल की।
धर्मेंद्र के बर्थडे पर बेटे बॉबी देओल ने शेयर की बचपन की तस्वीर, करोड़ों फैंस कर रहे बर्थडे विश
भारत की ओर से आज सिर्फ कोहली का बल्ला ही चल सका। शिखर धवन ने 28 रन बनाते हुए कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की शानदार साझेदारी की। जबकि हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की।
कोहली ने अपनी 61 गेंदों की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। आखिर में शार्दूल ठाकुर ने 7 गेदों पर 2 छक्के जड़कर नाबाद 17 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्वीपसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इससे पहले अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम (Ind vs Aus 3rd t20) ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। उसकी ओर से वेड ने सर्वाधिक 80 रनों का पारी खेली।
एक्ट्रेस कृति सेनन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
स्टीवन स्मिथ ने 24 और ग्लैन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए। वेड ने अपनी 53 गेंदों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि स्मिथ ने 23 गेंदों का सामना कर 1 चौका लगाया।
कप्तान एरॉन फिंच आज अपना खाता नहीं खोल पाए। वेड और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की।