उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही घर में 4 महिलाएं खून से लथपथ लाश मिली। दरअसल एक मां ने धारदार हथियार से न सिर्फ अपनी तीन बेटियों की गर्दन रेत दी, बल्कि खुद की गर्दन भी काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में एक बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 2 बेटियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्नी को बीच बचाव करना पड़ा महंगा, पति ने चाकू से हमला कर ले ली जान
परिजनों का कहना है कि महिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार है। दिमागी दौरा पड़ने के दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
तीन साल की बच्ची की मौत
मेरठ के खुशहालपुर कॉलोनी में आशमा अपने पति अतीक अहमद और तीन बेटियों के साथ संयुक्त परिवार में रहती है। गुरुवार की सुबह सभी मर्द काम पर गए हुए थे। शाम को करीब 4 बजे आशमा ने छुरी से अपनी तीनों बेटियों की गर्दन काट दी। इतना ही नहीं, आशमा ने छुरी से अपनी गर्दन भी रेत डाली, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। सबसे छोटी तीन साल की मरियम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बड़ी बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
खून से भरा था कमरा
अतीक की भतीजी किसी काम से उनके कमरे में ऊपर गई, तो वहां का नजारा देख कर चीखने लगी। चीख सून पूरे घर के लोग वहां इकट्ठा हो गए। लहूलुहान हालत में सभी को तड़पता देख घर वालों के होश ही उड़ गए। पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई, आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।