Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label health. Show all posts
Showing posts with label health. Show all posts

गरीबों की बस्तियों में पहुंचकर डॉक्टर कर रहे हैं इलाज

No comments Document Thumbnail

रायपुर. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा दल शहरों में गरीबों की बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों का इलाज निःशुल्क कर रहे है। गरीब लोग कई कारणों से अस्पताल तक नही पहुंच पाते थे। जिससे उनका इलाज नहीं हो पाता था। परन्तु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों की पीड़ा को समझा. गरीबों का इलाज करने उनके घर पर ही डॉक्टर पहुंचे ऐसी परिकल्पना उन्होंने की. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत करीब 23 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों की स्लम बस्तियों में किया जा चुका है. 


शहरों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन घूम-घूम कर गरीबों का इलाज कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में निवासरत लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा 23 लाख नौ हजार 52 लोगों को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया गया है।

इसके तहत राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में अब तक मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा 32 हजार 671 कैम्प लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच उपचार कर दवाईयां दी गई हैं. नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध करायें. 

गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत 01 नवम्बर 2020 को हुई थी.  इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरूआत की गई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना से लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मिलने की सफलता को देखते हुए 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई.

 इस योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 4 लाख 60 हजार 488 मरीजों को पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही 18 लाख 94 हजार 421 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गई हैं. इस योजना के तहत लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 36 हजार 339 श्रमिक हैं.

फैंकने से पहले जान लें बासी रोटी खाने के फायदे

No comments Document Thumbnail

अक्सर लोग बासी रोटी खाने से मना कर देते हैं उन्हे लगता है वह उन्हे नुकसान पहुंचा सकती है। लेकिन आज हम आपको बासी रोटी खाने (Basi roti news) को लेकर एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं। बासी रोटी खाने से शरीर को बहुत से फायदे (Many advantages) मिलते हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। बासी रोटी खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में न्यूट्रीशियन और प्रोटीन मिलते हैं जो शरीर के कई अंगो के लिए जरूरी माने जाते हैं।





यह भी पढ़ें : –रेपो रेट में RBI ने नहीं किया कोई बदलाव, GDP -7.5 का अनुमान






1. बासी रोटी खाने से शुगर की समस्या मे फायदा मिलता है जो लोग शुगर से ग्रस्त हैं उन्हे रोज़ाना सुबह खाली पेट थंड़े दूध के साथ एक बासी रोटी खाने से फायदा मिलता है।





2.ब्लड प्रेशर की रोकथाम के लिए भी बासी रोटी खाने से फायदा मिलता है। बासी रोटी खाना ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों के लिए काम की चीज़ साबित होगी।





3. इसके अलावा बासी रोटी खाने से पेट दर्द, जलन और एसिडिटी में भी आराम मिलता है और बहुत जल्दी यह समस्या जड़ से खत्म होती है।





यह भी पढ़ें : –CORONA पर आज होगी सर्वदलीय बैठक, PM मोदी करेंगे अगुवाई





4. रोज़ाना सुबह के समय एक बासी रोटी (Basi roti news) खाना सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है। इससे शरीर में लंबे समय तक ताकत और स्फूर्ती रहती है।





5. बासी रोटी में सेहत के लिए उपयोगी कण होते हैं जो उसमें देर तक रखे रहने के कारण बनते हैं इसलिए बासी रोटी खानी उपयोगी मानी गई है।





6. सुबह ठंडे दूध के साथ बासी रोटी खाने से शरीर का तापमान बैलेंस रहता है शरीर के घटते-बढ़ते ताममान को बासी रोटी कंट्रोल में रखती है।





7.शरीर का आइडियल टेम्परेचर 37 डिग्री सेल्सियस होता है और अगर ये 40 तक बढ़ता है तो शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए बासी रोटी खाने से शरीर को फायदा मिलता है।





8. जिन लोगों को अधिक तनाव यानि टेंशन हो उन्हे इससे बचने के लिए सप्ताह में तीन से चार दिन तक दूध में भीगी बासी रोटी का सेवन ज़रूर करना चाहिए।





9. बासी रोटी खानी दुबले लोगों के लिए अच्छी मानी जाती इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होते हैं जो दुबले लोगों की सेहत बनाते हैं।





10. लेकिन बासी रोटी खाते समय ध्यान रखें कि 12 से 16 घंटे पहले बनी हुई गेहूं की रोटी को अगर आप खाएंगे तभी यह आपको फायदा पहुंचाएगी।



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.