Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label gariyaband news. Show all posts
Showing posts with label gariyaband news. Show all posts

पीपरछेड़ी सहकारी समिति के प्रबंधक यसवंत साहू और राजस्व निरीक्षक तुलसिंह नेताम निलंबित

No comments Document Thumbnail

बालोद के पीपरछेड़ी सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक यशवंत कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निलंबन की ये कार्रवाई समिति प्रबंधक द्वारा धान खरीदी के लिए किसानों के टोकन वितरण की व्यवस्था में लापरवाही बरतने के मामले की गई है।

गौरतलब है कि 1 दिसंबर से सहकारी समितियां और उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए शासन द्वारा किसानों को नियमानुसार टोकन प्रदाय करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। टोकन वितरण का ये काम समितियों के धान उपार्जन की प्रतिदिन की क्षमता के मान से दिए जाने के निर्देश हैं। समिति प्रबंधक पीपरछेड़ी यशवंत कुमार साहू द्वारा शासन के उक्त निर्देश के परिपालन में लापरवाही बरती गई। प्रबंधक द्वारा 29 नवंबर  2021 को पीपरछेड़ी समिति से जुड़े सभी ग्रामों में मुनादी कर टोकन के लिए कृषकों को बुलाए जाने से समिति में भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे वहां अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई।  

सभी की स्थिति सामान्य 

सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी में टोकन लेने के लिए बड़ी संख्या में एक साथ कृषकों के पहुंचने और वहां अव्यवस्था की सूचना मिलते ही कलेक्टर  जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने समिति में धान खरीदी की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि समिति में अव्यवस्थित भीड़ के दौरान घायल ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी की स्थिति सामान्य है।

राजस्व निरीक्षक तुलसिंह नेताम निलंबित 

वहीं गरियाबंद के देवभोग तहसील अंतर्गत राजस्व निरीक्षक तुलसिंह नेताम को शासकीय कार्यों और कर्तव्यों की उपेक्षा करने के कारण कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने निलंबित कर दिया है।  जारी आदेश के मुताबिक तुलसिंह नेताम को शराब के नशे में पाए जाने की पुष्टी सीएचसी देवभोग द्वारा भी किया गया है। फसस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में नेताम का मुख्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा नियत किया गया है। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.