Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label farmer and police son in farmer movement. Show all posts
Showing posts with label farmer and police son in farmer movement. Show all posts

किसान आंदोलन के दौरान बाप बेटा और चाचा भतीजा आए आमने-सामने

No comments Document Thumbnail

किसान आंदोलन के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि जब किसान पिता आंदोलन में शामिल होकर किसान एकता का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहा है और वहीं दूसरी तरफ उनका अपना बेटा वर्दी में खड़ा होकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा है।





फतेहपुर पुटठी गांव के किसान का बेटा दिल्ली पुलिस में है।उनका कहना है कि बेटा अपनी ड्यूटी निभा रहा है और मैं किसानों के साथ हक की लड़ाई में कृषि कानून का विरोध कर रहा हूं। इस आंदोलन में भले ही हम आमने सामने है लेकिन हमारे दिल जुड़े हुए हैं।





200 रुपये में ली जमीन, ऐसी चमकी किस्मत की हो गया लखपति





ऐसा ही एक मामला कृषि आंदोलन के दौरान देखने मिला जब चाचा और भतीजा आंदोलन के दौरान आमने-सामने आ गए. दरअसल इस किसान आंदोलन में ऐसे कई परिवार है जिनके परिवार के सदस्य पुलिस में हैं। इस दौरान अक्सर किसान और जवान कई बार भिड़े हैं।





किसान ने कहा दिल का रिश्ता तो रिश्ता है





भारतीय किसान युवा के पूर्व जिला अध्यक्ष का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान एक भी ऐसा काम नहीं करेंगे, जो बच्चों का सिर झुका दे। हमारे ही बच्चे ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें लाठी चलाने के लिए कहा जाएगा तो वे लाठी चलाएंगे और हम सहेंगे, लेकिन दिल का रिश्ता तो रिश्ता होता है।





मां की लापरवाही, 14 दिन के नवजात के पेट में गई सेफ्टीपिन





इस आंदोलन के दौरान जब किसानों से पूछा गया कि इस दौरान अपने ही बच्चों के सामने आकर रोके जाने से उन्हें कैसा महसूस होता है तो उनका है था कि हमारे घर के बच्चे हैं न हम चाहते हैं कि माहौल खराब हो और न ही उनकी ऐसी मंशा है। सरकार हमारी मांग मान ले तो आंदोलन खत्म हो जाएगा। 






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.