Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label demonstration in Mahasamund. Show all posts
Showing posts with label demonstration in Mahasamund. Show all posts

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने सिर पर उठाया रसोई गैस

No comments Document Thumbnail

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर और कार्यकार्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन महासमुंद के स्थानीय नेहरू चौक कांग्रेस भवन में गैस सिलेंडर के साथ किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर महासमुंद के कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई विरोधी नारेबाजी भी की।

वहीं तख्तों के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस, किसानों की हत्या बंद करो समेत केंद्र सरकार होश में आओ के नारे लगाए गए। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान चौराहा में वाहन आवाजाही बाधित किया। महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर रसोई गैस के सिलेंडर को अपने सिर पर रखकर स्मृति ईरानी होश में आओ नारे भी लगा रही थी।

कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उनका साथ देते हुए महंगाई विरोधी तख्तियां लहरा रहे थे। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यूपीए की सरकार के समय गलत बयान बाजी कर केंद्र में मूल्य कम करने के वादे के साथ सत्ता में काबिज हुई थी, लेकिन आज उनकी पोल खुल चुकी है। महंगाई कम करने की स्थान पर दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाते जा रही है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए जमकर आरोप

ऐसे में नैतिकता के नाम पर केंद्र सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए। प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद, वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊलाल चंद्राकर,सेवन लाल चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,ममता चंद्राकर,प्रतिभा यदु  ,गुरमीत चावला,राजू साहू,गौरव चंद्राकर,सुरेश द्विवेदी,प्रदीप चंद्राकर,विजय साव,सुनील चन्द्राकर,सचिन गायकवाड,शाहबाज राजवानी,खेमराज ध्रुव,हर्षित चंद्राकर,मिंदर चावला,मेहुल सूचक,इमरान कुरेशी,गणेश ध्रुव,मोती साहू,बसंत चंद्राकर,लीलू साहू,लोकेश चंदन साहू,मनोहर ठाकुर,आरिफ बेग और युवराज साहू शामिल रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.