Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label corona situation in india. Show all posts
Showing posts with label corona situation in india. Show all posts

देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, केंद्र सरकार ने 10 राज्यों को दिया सख्ती बरतने का आदेश

No comments Document Thumbnail

कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए काफी घातक साबित हुई है। इसी बीच देश में अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। देश में रोजाना कोरोना के  40 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। मिजोरम, केरल सहित कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार ने ऐसे ही 10 राज्यों के 46 जिलों को कड़े कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए हैं। इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है, यानी हर 100 सैंपल की जांच में 10 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं। केंद्र ने ऐसे जिलों में भीड़-भाड़ को कम करने और लोगों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं।


कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर शनिवार को दिल्ली में एक हाई लेवल बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा की। बाद में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी हालत पर बातचीत की। उन्होंने कहा जा रहा है कि इन 10 राज्यों में 80 फीसदी कोरोना के मरीज होम आइसोलेश में हैं। लिहाजा केंद्र ने इस बात लेकर चिंता जताई है कि ऐसे मरीजों पर राज्य सरकार नजर रख रही है या नहीं। सरकार को अंदेशा है कि ऐसे लोग घर से निकल कर तेजी से कोरोना फैला सकते हैं। बीते कुछ हफ्तों से केरल और कुछ उत्तर पूरी राज्यों में कोरोना के नए मामलों में भारी इजाफा देखा गया है। यहां देश के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है।

मिजोरम में हालात सबसे ज्यादा खराब

मिजोरम में हालात सबसे ज्यादा खराब है। यहां पॉजिटिविटी रेट 22 परसेंट से ज्यादा है। मणिपुर में 16.5 परसेंट. इसके बाद केरल की बारी आती है। यहां हर सौ सैंपल की जांच में 12 लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में अब भी यहां पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी हैं। इसके अलावा ओडिशा में 2.36%, और आंध्र प्रदेश में 2.7%  पॉजिटिविटी रेट है।

24 घंटों में सामने आए 41 हजार 831 नए केस 

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरकरार है। देश में 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 541 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से अब तक 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में कोरोना से 39 हजार 258 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 20 हजार 521 हो गई हैं। देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 मामले सामने आ चुके हैं।

केरल में लगातार बढ़ रहे मामले

केरल में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 624 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे पिछले पांच दिनों में कुल नए मामले एक लाख से ज्यादा हो गए हैं। यह लगातार पांचवां दिन है, जब राज्य में 20,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। यहां 16,865 लोग ठीक हुए, जबकि सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,64,500 दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना से 80 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मृत्यु संख्या 16 हजार 781 हो गई है।

देश में टीकाकरण  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में लोगों को अभी तक कोरोना टीके की 46 करोड़ 72 लाख 59 हजार 775 खुराकें दी जा चुकी हैं। कल टीके की कुल 53 लाख 72 हजार 302 खुराक दी गईं, जिसमें 38 लाख 22 हजार 241 लोगों ने पहली खुराक ली, जबकि 15 लाख 50 हजार 61 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने से लेकर अभी तक देश के 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 15 करोड़ 52 लाख 16 हजार 851 लोगों को टीके की पहली खुराक और 85 लाख 77 हजार 75 लोगों को दूसरी खुराक दी गई हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.