Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Seizure action. Show all posts
Showing posts with label Seizure action. Show all posts

बिना लाइसेंस के उर्वरक विक्रय पर की गई जब्ती की कार्रवाई

No comments Document Thumbnail

कृषि विभाग के जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बीते दिन दल के औचक निरीक्षण के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के उर्वरक विक्रय करते पाए जाने पर अभनपुर के दिव्यांशु कृषि केंद्र के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की गई। 

फाइल फोटो

रायपुर उप कृषि संचालक आर के कश्यप ने बताया कि अभनपुर विकासखंड के तामासिवनी में मेसर्स जिज्ञासा कृषि केंद्र, निशा क्रांप सांइस, शिव कुमार कृषि केंद्र, पप्पू बीज भंडार, पूनम कृषि केंद्र और विकासखंड धरसीवा के गणेश एजेंसी के सर्वग्य कृषि केंद्र कुरा, प्रयाग कृषि केंद्र पंडरभट्ठा के विक्रय परिसर का निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का संधारण और स्कंध पंजी संधारित नहीं किए जाने, बिना केश मेमों और कृषकों से बिना हस्ताक्षर लिए उर्वरक वितरण, पी.ओ.एस. मशीन का बंद होना, मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने और मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं किए जाने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया।

धमतरी में खाद का पर्याप्त भंडारण

धमतरी जिले में खरीफ सीजन 2021 के लिए खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लिया गया है। जिला विपणन अधिकारी देवांगन के मुताबिक खाद के लिए 26 हजार 700 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 24 हजार 468 मीट्रिक टन (91.64%) खाद का भंडारण कर लिया गया है। इनमें से 23 हजार 633 मीट्रिक टन (88.11%) खाद हितग्राहियों को अब तक वितरित किया गया है। खादवार लक्ष्य भंडारण और विक्रय की जानकारी देते हुए बताया गया कि यूरिया 10 हजार 750 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 10 हजार 339 मीट्रिक टन (96.18%) भंडारित किया गया है। इसमें से 9995 मीट्रिक टन (92.98%) यूरिया किसानों को वितरित किया गया। 

लक्ष्य के विरूद्ध 2721 मीट्रिक टन  भंडारण 

इसी तरह सुपर फास्फेट 2250 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 2721 मीट्रिक टन (120.89%) भंडारण कर 2606 मीट्रिक टन (115.80%) वितरित किया गया। डीएपी 10 हजार 500 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 8894 मीट्रिक टन (84.71%) भंडारण कर 8812 मीट्रिक टन (83.92%) किसानों को वितरित किया गया। पोटाश 2200 मीट्रिक टन के विरूद्ध 2178 (99.01%) भंडारण कर 1915 मीट्रिक टन (87.06%) वितरित किया गया। एन.पी.के. (समस्त) एक हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 336 मीट्रिक टन (33.65%) भंडारण कर किसानों को 305 मीट्रिक टन (30.55%) वितरित किया गया। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि मार्कफेड गोदाम में 344 मीट्रिक टन यूरिया बचा है।   

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.