Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Police Arrested The Gamblers. Show all posts
Showing posts with label Police Arrested The Gamblers. Show all posts

Police Arrested The Gamblers : पुलिस ने बोला धावा, जुआ खेलते 7 गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

बालोद। पुलिस ने जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौंकी प्रभारियों को क्षेत्र में जुआ खेलने और खिलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने आदेश दिया गया है जिसके परिपालन में थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेकापारा में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बालोद के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया।


मौके पर जुआरियों के कब्जे से 4400 रू नगदी रकम, ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है, आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से थाना बालोद में अपराध क्रमांक 448/2023 का अपराध पंजीबद्व कर 7 आरोपीगण को गिरफतार किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बालोद के निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अष्वन कुमार चुरेन्द्र, आरक्षक लवण सिंह राजपुत, मनीष राजपुत, विवेक आनंदधीर, मनोज मेश्राम, मोहन कोकिला,भागीरती उईके, भूपेष सिन्हा, नागेष्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही। सभी आरोपी के नाम रामनाथ साहू ,नरेष कुमार केंवट ,गोपीषंकर बंजारे ,यषवंत कुमार विष्वकर्मा ,अजय कुमार साहू, नेमचंद साहू, विषाल देवागंन हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.