Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Home Minister Sahu directed senior police officers. Show all posts
Showing posts with label Home Minister Sahu directed senior police officers. Show all posts

लापता जवानों की तलाश के लिए गृहमंत्री साहू ने दिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश

No comments Document Thumbnail

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांकेर और कवर्धा जिले से लापता दो  पुलिस जवानों की अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने की खबर को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर चर्चा कर लापता जवानों की तत्काल खोज करने के निर्देश दिए हैं।





छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 15,785 नए मरीजों की पुष्टि, 24 घंटे में 210 की मौत





बात दें कि कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक 28 अप्रैल को सुबह करीब 6 बजे थाने से निकले थे, जो अभी तक वापस नहीं लौते हैं। सीमा क्षेत्र की दो जिलों की पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।





गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज





इसी तरह कवर्धा जिले में सीएएफ के 20 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक क्रिस्टोफर लकड़ा 21 अप्रैल से लापता हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बनाए गए पुलिस कैंप से लकड़ा के गायब होने की सूचना मिली है और रेंगाखर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज है।





कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश





गृहमंत्री ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच में तेजी लाते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.