Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Electricity reaches Naxal affected area. Show all posts
Showing posts with label Electricity reaches Naxal affected area. Show all posts

बीजापुर : तर्रेम में पहुंची बिजली, ग्रामीणों के घर हुए रोशन

No comments Document Thumbnail

बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के तर्रेम गांव में सड़क बन जाने के साथ ही वहां अब बिजली भी पहुंच गई है, जिससे गांव की गलियां और ग्रामीणों के घर रोशन हो गए हैं। निःशुल्क घरेलू बिजली कनेक्शन मिलने से ग्रामीणों में खुशी है और उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है। तर्रेम के डुमनपारा के 32 घरों सहित आवासपारा और सरपंचपारा के 12 घरों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है।









बासागुड़ा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करीब 3500 की आबादी वाले तर्रेम तक सड़क बन जाने से इस इलाके में विकास की नयी बयार बहने लगी है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तर्रेम में पुलिस थाना स्थापित है। गांव में नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है। फिलहाल उचित मूल्य दुकान सह गोदाम, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कराया जा रहा है।





कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3%, राष्ट्रीय औसत दर से बहुत कम





गांव के अन्य पारे-टोले में घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाने का काम जारी है। तर्रेम की सरपंच कुसुम अवलम ने बताया कि गांव में घर-घर बिजली कनेक्शन देने के साथ ही विकास के अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराए जाने की बात कही। इस गांव के पंचायत पदाधिकारी सुखदास कोरसा और रामाराव सोढ़ी, विजय माड़वी, कुरसम सोमा, ओयम भीमा, माड़वी लिंगा ग्रामीणों ने घरों में निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने सहित अन्य विकास के कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया।









कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने अभी हाल ही में तर्रेम प्रवास के दौरान ग्रामीणों से भेंटकर बिजली कनेक्शन और पेयजल व्यवस्था, मनरेगा के रोजगारपरक कार्य की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्यों सहित बिजली कनेक्शन, हैंडपंप और सोलर ड्यूल पंप स्थापना कार्य को शीघ्र पूरा करने कहा।





ग्रामीणों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं





जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ कुटरू में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को मिल रही है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। इस दूरस्थ इलाके में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले इस स्वास्थ्य केन्द्र में उपचारार्थ भर्ती मरीजों के लिए 10 शैय्यायुक्त आंतरिक रोगी कक्ष है।





कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जरूरी : CM





वहीं संस्थागत प्रसव के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध है, जिससे हर माह 15 से 20 गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव सुविधा सुलभ कराई जाती है। यही नहीं इस केन्द्र पर नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल के लिए 10 शैय्यायुक्त न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट भी है। इसके साथ ही अर्स क्लीनिक के माध्यम से युवाओं को मानसिक और शारीरिक विकास संबंधी परामर्श दी जाती है।





सेवाओं की समुचित उपलब्धता





जिले के दूरस्थ कुटरू इलाके के स्वास्थ्य केन्द्र पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य साहू बताते हैं कि यहां पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र मोरला अपने अधीनस्थ 2 ग्रामीण चिकित्सा सहायक और अन्य अमले के साथ इस स्वास्थ्य केन्द्र को विकसित करने सहित सेवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं।





राज्यपाल ने मां गायत्री की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए कामना की





स्वास्थ्य केन्द्र में पूछताछ केन्द्र, एम्बुलेंस और 108 और 102 महतारी एक्सप्रेस की सेवा के लिए सहायता कक्ष सहित औषधि वितरण कक्ष, बाहय रोगी कक्ष को समुचित ढंग से संचालित किया जा रहा है। यहां उपचारार्थ भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त नाश्ता-भोजन उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्र की जरूरत के मद्देनजर अभी हाल ही में लैब टेक्नालॉजिस्ट की नियुक्ति की गई है, जिससे पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट जल्द मिल रही है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते स्वास्थ्य केन्द्र में एक एंबुलेंस सहित 108 और 102 महतारी एक्सप्रेस उपलब्ध है। वहीं ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापना की प्रक्रिया प्रगति पर है।





स्वास्थ्य केन्द्र का अहम योगदान





इस इलाके के जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए बताते हैं कि यहां से जिला अस्पताल बीजापुर करीब 40 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र के बेदरे, फरसेगढ़ जैसे बड़े बसाहट और कई गांवों के लोगों के उपचार और स्वास्थ्य सेवा के लिए यह स्वास्थ्य केन्द्र अहम योगदान दे रही है। आपातकालीन स्थिति में तो यह स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। कुटरू के सरपंच कुंवर सिंह मज्जी, उपसरपंच राहुल मारगोनी और मोतीराम सेंड्रा, मिच्चा टुगेराम ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.