Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label EMI. Show all posts
Showing posts with label EMI. Show all posts

RBI MPC Meeting: महंगा होगा कर्ज या EMI के बोझ से मिलेगी राहत? कल आएगा रेपो रेट पर फैसला

No comments Document Thumbnail

 नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)  की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी)  की द्विमासिक तीन दिवसीय समीक्षा बैठक यहां मंगलवार को शुरू हो गई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी द्विमासिक एमपीसी बैठक 6 से 8 जून तक चलेगी। इस बैठक के फैसलों का ऐलान 8 जून को किया जाएगा।


आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की यह बैठक प्रत्येक दो महीने के अंतराल पर होती है। आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव पर चर्चा की जाएगी। रिजर्व बैंक ने अप्रैल महीने में हुई पिछली बैठक में रेपो रेट में बदलाव नहीं किया था। आरबीआई गवर्नर ने उस समय कहा था कि ये फैसला इस मीटिंग के लिए लिया गया है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे फिर से बढ़ाया भी जा सकता है।

हालांकि, जानकारों का कहना है कि आरबीआई के पूर्व में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में की गई बढ़ोतरी का असर दिखने लगा है। खुदरा महंगाई दर अप्रैल में घटकर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे 4.7 फीसदी पर आ गया है। ऐसे में एमपीसी की समीक्षा बैठक में इस बार भी नीतिगत दर में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है। रिजर्व बैंक रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रख सकता है।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पिछली बार अप्रैल में एमपीसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दर में इजाफा रोक दिया था, जो 6.5 फीसदी पर है। इससे पहले महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से मई, 2022 के बाद से लगातार रेपो रेट में 2.5 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई थी।


EMI पर मिलने लगा फलों का राजा आम , पहले स्वाद का उठाएं लुत्फ, फिर चुकाएं पैसे

No comments Document Thumbnail

EMI पर आम ले लो आम! जी हां, अब आम भी ईएमआई पर मिलने लगा है। अब तक आपने सुना होगा की घर, गाड़ी, बंगला, बाइक, फ्रिज और टीवी जैसे अन्य सामान ही ईएमआई पर मिलते थे, लेकिन अब अगर आप चाहते हैं आम खरीदना तो वह भी आपको ईएमआई पर मिल सकता है। महाराष्ट्र में आम ईएमआई पर मिल रहा है। अल्फांसो (हापुस) आम आसानी से लोगों को मिल सके इसके लिए महाराष्ट्र के पुणे का एक आम विक्रेता ईएमआई पर आम की पेशकश कर रहा है।


आम विक्रेता गौरव सनस ने कहा, “कोरोना के बाद यह देखा गया कि अलफांसो आम की ऊंची कीमत की वजह से लोगों की उसमें रुचि कम होती जा रही थी, इसलिए हमने ग्राहकों को वापस लाने के लिए ईएमआई पर आम देने की यह योजना शुरू की है। वे इसे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर प्राप्त कर सकते हैं। मेरी दुकान पर आम की कीमत 600-1300 रुपये प्रति दर्जन के बीच है।”

अल्फांसो आम इतना महंगा क्यों है?

अल्फांसो आम देश के सबसे खास और महंगे किस्म के आम में से एक है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में इस आम को हापुस के नाम से भी जाना जाता है। अल्फांसो की बागवानी महाराष्ट्र के कोंकण बेल्ट और पश्चिमी घाट में की जाती है। अल्फांसो को रत्नागिरी में करबी 65,000 हेक्टेयर, सिंधुदुर्ग में 30,000 हेक्टेयर, रायगढ़ में 35,000 हेक्टेयर, ठाणे और पालघर में 5,000 हेक्टेयर, और पुणे जिले के कुछ हिस्सों में उगाया जाता है। रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के अल्फांसो आमों का भौगोलिक संकेत (GI) टैग भी है। इस आम को इसके खास स्वाद के लिए जाना जाता है। इसका श्रेय इन जगहों की मिट्टी और दूसरी कृषि-जलवायु परिस्थितियों को दिया जाता है।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.