Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Congress Candidate list. Show all posts
Showing posts with label Congress Candidate list. Show all posts

LokSabha Election: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बाकी बचे चार प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

No comments Document Thumbnail

Congress Candidate List : लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के अपने बचे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें सुरगुजा (एसटी) से शाशि सिंह, रायगढ़ (एसटी) से मेनका सिंह देवी, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव, कांकेर (एसटी) से बीरेश ठाकुर को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है।


बता दें कि बीरेश ठाकुर पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मोहन मांडवी से लगभग 5000 मतों से पीछे रहे थे. वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने जनपद सदस्य पद से अपनी राजनीति की शुरुआत की. 3 बार भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के कोरर से जनपद सदस्य रहे. 2015 में कच्चे से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए. 2010 से 2022 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे. बीरेश ठाकुर 2019 में कांकेर लोकसभा से 6914 वोट से चुनाव हारे थे.

आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशी

बीजेपी प्रत्याशीलोकसभा सीटकांग्रेस प्रत्याशी
बृजमोहन अग्रवालरायपुरविकास उपाध्याय
विजय बघेलदुर्गराजेंद्र साहू
तोखन साहूबिलासपुरदेवेंद्र यादव
संतोष पांडेराजनांदगांवभूपेश बघेल
चिंतामणि महाराजसरगुजाशशि सिंह
राधेश्याम राठियारायगढ़डॉ. मेनिका देवी सिंह
भोजराज नागकांकेरबीरेश ठाकुर
सरोज पांडेकोरबाज्योत्सना महंत
महेश कश्यपबस्तरकवासी लखमा
कमलेश जांगड़ेजांजगीरशिव कुमार डहरिया
रूपकुमारी चौधरीमहासमुंदताम्रध्वज साहू

सरगुजा लोकसभा से शशि सिंह को मैदान में उतारा गया है. शशि सिंह पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह की पुत्री हैं. उनके दादा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक खेल साय सिंह हैं. अभी वर्तमान में शशि सिंह जिला पंचायत में सभापति हैं.

देखें सूची



 

कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट, 43 उम्मीदवारों का किया ऐलान

No comments Document Thumbnail

Congress Candidate list : कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में कुल 43 उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है जिसमें असम, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के प्रत्‍याक्षी शामिल हैं. इस लिस्ट में तीन मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट भी दिया गया है. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से वर्तमान सासंद नकुलनाथ को भी कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है. कल नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी थी.


इन 43 उम्‍मीदवारों में से 13 ओबीसी वर्ग से हैं. वहीं, 10 प्रत्‍याक्षी एससी समाज और 9 प्रत्‍याक्षी एसटी समाज से हैं. कांग्रेस ने अपनी इस लिस्‍ट में एक मुस्लिम चेहरे को भी मैदान में उतारा है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें राहुल गांधी, शशि थरूर सहित 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. आज जारी की गई दूसरी लिस्‍ट में 43 उम्‍मीदवारों में से 10 राजस्थान से हैं.

राजस्‍थान के चूरु से कांग्रेस ने राहुल कस्वा को टिकट दिया है. इसी तर्ज पर बीकानेर से गोविन्दराम मेघवाल, झूंझूनू से ब्रजेंद्र ओला, जोधपुर से कारण सिंह उचियारडा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, अलवर से ललित यादव, टोंक-सवाईधोपुर से हरीश चन्द्र मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, उदयपुर से ताराचंद मीणा के नामों की घोषणा की गई है. गुजरात के अहमदाबाद से रोहन गुप्ता को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास से राजेंद्र मालवीय को टिकट दिया गया है. इसी तर्ज पर असम के जोरहाट से गौरव गोगोई को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्‍ट में टिकट दिया है.

कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्‍ट में तीन सीएम पुत्र को मौका दिया है. मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को कांग्रेस ने टिकट दिया है. राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी टिकट दिया गया है. साल 2001 से 2016 तक असम के सीएम रहे तरुण गोगई के बेटे गौरव गोगोई को भी कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्‍ट में जगह दी है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.