Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label CM spoke to Shailendra. Show all posts
Showing posts with label CM spoke to Shailendra. Show all posts

लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे शैलेंद्र से CM ने की मुलाकात

No comments Document Thumbnail

लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे गरियाबंद के आदिवासी शैलेंद्र के जीवन-संघर्ष के बारे में मीडिया से जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने उन्हें रायपुर बुलवाकर IG-SP कॉन्फ्रेंस के दौरान मुलाकात की। उन्होंने शैलेंद्र और उनके पिता को अपने साथ खाने पर भी आमंत्रित किया। SP कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस बल की ओर से मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले 'गार्ड ऑफ ऑनर' में शैलेन्द्र को भी जगह दिया गया। 

मुख्यमंत्री बघेल के पूछने पर शैलेन्द्र ने बताया कि उनकी उम्र 16 साल है और वे रसेला हाई स्कूल में 11वीं के छात्र हैं। शैलेंद्र ने CM को बताया कि वे भविष्य में कलेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने शैलेन्द्र को कॉन्फ्रेंस में उपस्थित मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू,  अधिकारीगण, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी  और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का परिचय कराया।

CM ने शैलेंद्र को दी बहुच सारी चॉकलेट

मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर संभाग के IG पी. सुंदरराज का परिचय देते हुए बताया कि ये नक्सलियों से लड़ते हैं और IG इंटेलिजेंस आनंद छाबड़ा का परिचय देते हुए बताया कि ये सूचना प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान शैलेन्द्र से पूछा कि उन्हें ठेठरी, खुरमी पसंद है या चॉकलेट। शैलेन्द्र की पसंद पर मुख्यमंत्री ने उसे खूब सारी चॉकलेट दी और अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई। 

CM ने शैलेंद्र से की बात

CM बघेल ने IG-SP कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद शैलेंद्र को न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में बुलाया और अपने बगल की कुर्सी में बिठाकर शैलेंद्र के साथ बातचीत की। उन्होंने शैलेंद्र से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के पूछने पर शैलेंद्र ने जब बताया कि वह कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है, तो मुख्यमंत्री ने इस बात पर उपस्थित लोगों से तालियां बजवाई। शैलेंद्र ने बताया कि उनके पिता बंशीलाल ध्रुव और मां रामकली ध्रुव खेती-किसानी करते हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर से शैलेंद्र का परिचय कराया और माथुर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमंत्रित करने को कहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.