Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Aligarh liquor scandal 36 people died so far. Show all posts
Showing posts with label Aligarh liquor scandal 36 people died so far. Show all posts

जहरीली शराब पीने से अब तक 36 लोगों की मौत, इन पर गिरी निलंबित की गाज

No comments Document Thumbnail

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh in Uttar Pradesh) जिले में जहरीली शराब पीने से 11 और लोगों की मौत के साथ इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। इस बीच UP शासन ने आबकारी विभाग के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भानु प्रताप कल्याणी ने सोमवार को बताया कि 'बीते शुक्रवार को जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आने के बाद से सोमवार तक कुल 71 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए, जिनमें से 36 लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब पीना है।'





ट्विटर अब तक नहीं मानी केंद्र की गाइडलाइन, कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है सरकार





बाकी 35 शवों के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस बात का संदेह है कि उनकी मौत भी जहरीली शराब पीने से ही हुई हो, लेकिन जब तक उनके विसरा की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। अपर मुख्‍य सचिव, आबकारी संजय भूसरेड्डी ने सोमवार को बताया कि अलीगढ़ शराब प्रकरण में आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त (आगरा जोन) रवि शंकर पाठक और उप आबकारी आयुक्त (अलीगढ़ मंडल) ओपी सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।





इन पर गिरी निलंबित की गाज





शासन स्‍तर से पाठक को निलंबित करने के बाद धीरज सिंह, संयुक्त आबकारी आयुक्त, लखनऊ को आगरा जोन का अतिरिक्त प्रभार और विजय कुमार मिश्र, उप आबकारी आयुक्त, आगरा को अलीगढ़ मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके पहले भूसरेड्डी ने शुक्रवार को बताया था कि अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और चंद्रप्रकाश यादव, प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार, आबकारी सिपाही रामराज राना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है। इसके अलावा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने भी प्रभावित क्षेत्रों के दो थाना प्रभारियों और दो पुलिस निरीक्षकों को निलंबित कर दिया।





बड़ी खबर- दिल्ली हाईकोर्ट ने सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक की याचिका को किया ख़ारिज, कहा – यह कोई जनहित याचिका नहीं





इस बीच अलीगढ़ से BJP सांसद सतीश गौतम ने स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन जहरीली शराब से मौतों के मामले में आबकारी विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहा है और कुछ निर्दोष कारोबारियों को गलत ढंग से फंसा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि वह इस मसले को लेकर CM योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे।





35 लोगों की मौत का दावा





जहरीली शराब से रविवार को ही 35 लोगों की मौत का दावा करने वाले सांसद ने कहा कि जिलाधिकारी इस कांड में मारे गए लोगों की पहचान करने और उनकी सूची बनाने की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। गौतम ने कहा कि पुलिस को इस मामले की जांच में खुली छूट दी जानी चाहिए ताकि वास्तविक अपराधी पकड़े जा सकें और वह निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज कर ध्यान हटाने की किसी भी कोशिश का खुला विरोध करेंगे। हालांकि जिलाधिकारी ने सांसद द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से गलत ठहराया।





पूर्व विधायक ने की पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग





समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान ने सोमवार को 12 ऐसे लोगों के परिवारों को मीडिया के सामने पेश किया, जिनकी पिछले तीन दिनों के दौरान जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी और जिनका अंतिम संस्कार बिना किसी पोस्टमॉर्टम के दबाव में किया गया था। खान ने मांग करते हुए कहा 'ऐसे सभी मामलों में मुआवजा दिया जाना चाहिए जहां बिना पोस्टमॉर्टम जांच के गांवों में अंतिम संस्कार किया जाता है।' उन्होंने यह भी कहा कि कई अन्य गांवों में भी ऐसी घटनाओं की खबरें हैं, जिसकी तत्काल जांच की जानी चाहिए क्योंकि इससे शोक संतप्त परिवारों को और दुख हो रहा है।





12 मामलों के संबंध में जिलाधिकारी को पत्र





बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने लोधा, रैत और सुजापुर गांवों के 12 मामलों के संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा था जिसमें पीड़ितों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमॉर्टम के किया गया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं जिनका पता जिले के प्रभावित गांवों का विस्तृत सर्वेक्षण करके ही लगाया जा सकता है।





शराब माफिया को 'संरक्षण' देने का आरोप





UP विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने रविवार को उन गांवों का दौरा किया, जहां से मौतों की सूचना मिली थी। माथुर ने कहा, "हमने उन तीन गांवों का दौरा किया जहां से मौतों की सूचना मिली थी। स्थानीय प्रशासन तथ्यों को छिपा रहा है और मौतों की संख्या बहुत अधिक है।'' उन्होंने कहा कि, 'हमने मांग की है कि मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और गांव में एक घर दिया जाए। जिलाधिकारी को तुरंत स्थानांतरित किया जाना चाहिए क्योंकि वह मौत के तथ्यों को छिपा रहे हैं।' माथुर ने राज्य सरकार पर शराब माफिया को 'संरक्षण' देने का भी आरोप लगाया।





अचानक बीमार होने के 3 नए मामले





सोमवार सुबह जिले के क्वारसी थाना क्षेत्र के चंदना इलाके में शराब पीने के बाद अचानक बीमार होने के तीन नए मामले सामने आए। तीनों ही लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच, आगरा के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने हालात को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई को पुरजोर तरीके से जारी रखने के निर्देश दिए। रविवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया था कि शराब से मौत होना तभी माना जाएगा जब मजिस्ट्रेट मेडिकल जांच के आधार पर इसकी पुष्टि करेंगे।





MP में हो रही लगातार कार्रवाई





बता दें कि कुछ महीने पहले ही मध्यप्रदेश में जहरीली शराब पीने से प्रदेश के अलग-अलग जिले में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से MP सरकार जहरीली शराब बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके और लोगों को जहरीली शराब से बचाया जा सके।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.