Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label AR Rahman Hospitalised. Show all posts
Showing posts with label AR Rahman Hospitalised. Show all posts

एआर रहमान की तबीयत खराब, सीने में तेज दर्द के बाद हॉस्पिटल में भर्ती

No comments Document Thumbnail

AR Rahman Hospitalised : म्यूजिक कंपोजर-सिंगर एआर रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रहमान को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट कराया गया। यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।


ऑस्कर विनर रहमान को सुबह करीब 7.30 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनकी एन्जियोग्राफी, ECG और ईकोकार्डियोग्राम जैसे टेस्ट किए गए। रहमान पिछले साल नवंबर में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले रहमान हाल ही में विदेश से वापस आए हैं और पहले उन्हें गर्दन के आसपास और फिर बाद में सीने में दर्द महसूस हुआ। रहमान की तकलीफ बढ़ी तो उन्हें रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पिछले साल हुआ था एआर रहमान का तलाक

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने नवंबर 2024 में सायरा बानो से तलाक ले लिया था. सिंगर ने शादी के 29 साल बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना डिवोर्स अनाउंस किया था. उनके तीन बच्चे रहीमा, खतीजा और अमीन हैं और तलाक के समय उनके बच्चों ने भी सभी से अपील की थी कि इस नाजुक घड़ी में लोग उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखे.

एआर रहमान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट पर एआर रहमान की इस साल दो फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं. उनकी फिल्म 'छावा' जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं, पर्दे पर राज कर रही है. इसके अलावा तमिल फिल्म 'कधलीका नेरामिल्लई' भी रिलीज हुई है. एआर रहमान के पास पाइपलाइन में मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' है जिसमें कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 10 जून को रिलीज हो सकती है. इसके अलावा वे 'लाहौर 1947', 'तेरे इश्क में', 'रामायण' सीरीज, राम चरण की आरसी 16 और 'गांधी टॉक्स' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगे.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.