Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label 9 people died. Show all posts
Showing posts with label 9 people died. Show all posts

आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

No comments Document Thumbnail

MP में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर जारी है। प्रदेश में मौसम केंद्र ने आधे से ज्यादा हिस्से में तेज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम और रतलाम में भी पानी गिरा है। 36 घंटे में प्रदेश में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है। सीहोर के आष्टा में दोपहर में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े दो युवकों पर बिजली गिर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। छतरपुर में महिला और बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले भोपाल के बैरसिया में 2, विदिशा में 3 लोगों की मौत हो चुकी है।बुधवार को भी जबलपुर के अलावा बुंदेलखंड-बघेलखंड में अच्छी बारिश हुई। जबलपुर में जहां नाले उफान पर आ गए।  भोपाल और इंदौर में झमाझम बारिश की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबित एक ट्रफ लाइन राजस्थान से मध्यप्रदेश होते हुए जा रही है। अरब सागर से नमी मिलने से प्रदेश में इसका असर भी शुरू हो चुका है। इधर, ग्वालियर में बुधवार शाम तेज बारिश हुई, जिससे गंगा नगर के पास बस्ती में पानी भर गया। रात को जब नगर निगम का अमला वहां पहुंचा, तो स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक बुजुर्ग ने तो टीम को मारने के लिए हाथ में पत्थर तक उठा लिया। टीम ने हाथ जोड़ते हुए माफी मांगी, तब बुजुर्ग का गुस्सा शांत हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के इलाकों समेत मालवा-निमाड़ के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर और निवाड़ी में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर के पश्चिमी इलाके में कई घरों में पानी भर गया। गृहस्थी का सामान खराब होने से बुजुर्ग को गुस्सा आ गया और उन्होंने पत्थर उठा लिया। ओडिशा और पश्चिमोत्तर अरब सागर के ऊपर मध्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। पूर्व-पश्चिम ट्रफ पंजाब-हरियाणा से लेकर दक्षिणी उत्तरप्रदेश, पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है। 

इन इलाकों में हुई बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र से दक्षिणी कर्नाटक तट के समांतर ट्रफ है। अब दक्षिण पश्चिम मानसून के और आगे बढ़ने पर अब इसकी उत्तरी सीमा विदिशा, रतलाम, शिवपुरी, रीवा, मिर्जापुर, अयोध्या, हरिद्वार, ऊना और धर्मशाला से गुजर रही है। इसी कारण बघेलखंड, माकौशल और बुंदेलखंड में जमकर बारिश हुई। अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। नर्मदापुरम में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई। शहर के मुख्य बाजार, हलवाई चौक, जय स्तम्भ चौक में सड़कों पर पानी बहा। रतलाम में भी गुरुवार सुबह झमाझम पानी गिरा। शहर के न्यू रोड, चौमुखी पुल, खेरादीवास में पानी भर गया। 

गाज गिरने से बाप-बेटे की मौत

नौगांव के ग्राम कीरतपुरा निवासी‎ सुकरतिया कुशवाहा, बेटे राजेश‎ और कमलेश के साथ खेत पर‎ थी। सभी खेत पर काम कर रहे‎ थे। तभी बारिश होने लगी तो सभी खेत‎ पर बनी झोपड़ी के अंदर चले‎ गए। कुछ ही देर बाद तेज गरज‎ के साथ बिजली‎ आकर झोपड़ी पर गिरी।‎ जिससे‎ सुकरतिया की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी सभी झुलस‎ गए। वहीं, छतरपुर का 13 साल का प्रिंस‎ रैकवार अपने मामा राजू रैकवार‎ के यहां ईशानगर के गहरवार‎ सगुनियां गया था। वह अपने मामा‎ के लड़के मनोज पिता राजू रैकवार‎ के साथ खेत पर गया था। बिजली‎ गिरने से प्रिंस रैकवार की मौके पर‎ मौत हो गई। जबकि उसका ममेरा‎ भाई मनोज झुलस गया।

कई जिलों में बरपाया कहर

जबलपुर में बुधवार शाम तेज बारिश हुई। नाले उफनाने से शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी सड़क पर आ गया। कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार जगत बहादुर अन्नू जलभराव वाले स्थानों पर पहुंचे और जायजा लिया। बीना में झांसी गेट के अंडपास पर तेज बारिश के बाद पानी भर गया। खंडवा में बुधवार देर शाम बारिश हुई। आधे घंटे में 9 मिमी पानी गिरा। बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में जमकर कहर बरपाया है।

आकाशीय बिजली गिरने पर इस तरह बचें

आकाशीय बिजली गिरने पर खुले आकाश में रहने को बाध्य हो तो नीचे के स्थलों को चुनें, एक साथ कई आदमी इकट्ठे न हो, दो आदमी की दूरी कम से कम 15 फीट हो, तैराकी कर रहे लोग, मछुवारे जितना जल्दी हो सके पानी से बाहर निकल जाए, गीले खेतों में हल चलाते, रोपनी या अन्य काम कर रहे किसानों और मजदूरों या तालाब में कार्य रहे व्यक्ति तुरंत सूखे और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.