Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label 270 Doctors Died Of COVID. Show all posts
Showing posts with label 270 Doctors Died Of COVID. Show all posts

कोरोना की दूसरी लहर में 270 डॉक्टरों की गई जान, जानिए किस राज्य में हुई सबसे ज्यादा मौतें

No comments Document Thumbnail

कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए काफी घातक साबित हुई है। हालांकि धीरे-धीरे स्थित में सुधार हो रहा है। वहीं इस दूसरी लहर के संक्रमण से अब तक 270 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सक संघ (IMA) के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 78 डॉक्टरों की मौत बिहार में हुई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37, दिल्ली में 29 और आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्टरों की मौत हुई।





छत्तीसगढ़ में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, 5,680 नए केस, 146 मरीजों की मौत





IMA की ओर से जारी इस लिस्ट में IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिनकी संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई थी। वैश्विक महामारी की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत संक्रमण से हुई थी। IMA के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, 'पिछले साल, भारत में कोविड से 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 डॉक्टर खो दिए हैं। वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं।'





इन राज्यों में हुई इतने डॉक्टरों की मौत





IMA की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड की दूसरी लहर में आंध्र प्रदेश में 22, असम में 3, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली में 28, गुजरात में 2, गोवा में 1, हरियाणा में 2, जम्मू-कश्मीर में तीन, कर्नाटक में 8, केरल में 2, मध्यप्रदेश में 5, महाराष्ट्र में 14, ओडिशा में 10, पुडुचेरी में 1, तमिलनाडु में 11, तेलंगाना में 19, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 2, पश्चिम बंगाल में 14 डॉक्टरों की जान गई है।





कोरोना के 2 लाख 67 हजार 334 नए केस





बता दें कि देशभर में दूसरी लहर की मार धीमी पड़ रही है। 19 मई को कोरोना के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले सामने आए। वहीं 3.68 लाख लोग ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या में एक लाख 27 हजार 109 की कमी हुई। बीते दिनों 3,876 लोगों की मौत हुई है। देशभर में बुधवार तक रिकॉर्ड 32 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो 18.7 करोड़ वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लोगों को दी गई हैं।





देश में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





  • देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए मरीजों की पुष्टि
  • देश में 24 घंटे में 3.68 लाख मरीज डिस्चार्ज
  • देश में 24 घंटे में 3,876 कोरोना मरीजों की मौत
  • देश में अब तक 2.57 करोड़ संक्रमित
  • देश में अब तक 2.23 करोड़ मरीज स्वस्थ
  • देश में अब तक 2.87 लाख लोगों की कोरोना से मौत
  • देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31.25 लाख

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.