Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label 11 gamblers arrested in Mahasamund. Show all posts
Showing posts with label 11 gamblers arrested in Mahasamund. Show all posts

साइबर सेल और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 41 लाख से ज्यादा कैश के साथ 11 जुआरी गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर सायबर सेल और तेन्दूकोना पुलिस ने जुआरिओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक उन्हें 17 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सम्हर के नेचर बास्केट फॉर्म हाउस में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। जिसकी सूचना को गंभीरता से लेते हुए SP ने सायबर सेल की टीम और तेन्दूकोना पुलिस की टीम को पकड़ने के लिए निर्देशित किया।









मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई





सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाये थे और फॉर्म हाउस से दूर अपनी वाहनों को खड़े किए थे। जो सायबर सेल और तेन्दूकोना पुलिस की टीम के एक चुनौती थी। इसके बाद सायबर सेल की टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर बाइक और कार के माध्यम से फड तक पहुंचे और वहां चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआरियों को धर दबोचा।





41 लाख से ज्यादा कैश बरामद





वहीं टीम ने आरोपियों के पास से 41 लाख 24 हजार 705 रूपये कैश और 05 लक्जरी कार सहित 12 नग विभिन्न कंपनियों के मंहगे मोबाइल जब्त किए। यह कार्रवाई SP प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू और अनु. अधिकारी(पु) बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत और तेन्दूकोना थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर सउनि विजय मिश्रा ने की।





कार्रवाई में रही इनकी महत्वपूर्ण भूमिका





इस कार्रवाई के दौरान प्रआर श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, मिनेश ध्रुव, प्रेमलाल कर, भुनेश्वर टण्डन आर. रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, पीयूष शर्मा, दिनेश साहू, देव कोसरिया, शैलेन्द्र ठाकुर, संदीप भोई, ललित यादव, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, विरेन्द्र नेताम, राजकुमार रात्रे, किशोर साहू, कमल जांगडे, त्रिलोक ठाकुर, रवि बरिहा, दुर्गा प्रसाद दीवान, लितक ठाकुर, इन्द्रजीत ठाकुर, मआर. मीरा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





गिरफ्तार आरोपियों के नाम





  • टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल (उम्र 41) बागबाहरा महासमुंद।
  • मनमीत गुरूदत्ता (उम्र 41) गणेशपारा खरियार रोड ओडिशा।
  • मोहम्मद नवाब सुलेमान (उम्र 38) हनुमान नगर कालीबाड़ी, रायपुर।
  • गणेश प्रसाद शुक्ला (उम्र 62) देवेन्द्र नगर रायपुर।
  • सन्टी उर्फ हरपाल सिंह सलूजा (उम्र 46) गुरूद्वारा पारा बागबाहरा महासमुंद।
  • राकेश प्रसाद (उम्र 47) खुर्सीपार भिलाई, दुर्ग।
  • प्रदीप मोटवानी (उम्र 38) दीनदयाल कॉलोनी, भिलाई, दुर्ग।
  • देव कुम्हार (उम्र 57) शितला मंदिर के पिछे पुरानी बस्ती, रायपुर।
  • साजीद मेमन (उम्र 38) रमन मंदिर वार्ड फाफाडीह रायपुर।
  • सौरभ कुमार जैन (उम्र 30) दीनदयाल उपाध्याय नगर, गोल चैक रायपुर।
  • योगेन्द्र गण्डेचा (उम्र 54) वर्ष बागबाहरा, महासमुन्द।




बता दें कि छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जुआ-सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन जैसे संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों और सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.