Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label 10 दुकानें जलकर खाक. Show all posts
Showing posts with label 10 दुकानें जलकर खाक. Show all posts

अंबिकापुर में भीषण आगजनी, 10 से ज्यादा दुकानों के सामान खाक, भारी नुकसान

No comments Document Thumbnail

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत आगजनी की घटना हुई है,जिसमें 10 से ज्यादा दुकानों में भीषण आग (Fire in Ambikapur) लगने की खबर है। इस आगजनी से दुकानों में रखें कीमती सामान जलकर खाक हो गए हैं।
 
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम (latest fire News in Chhattisgarh) ने आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक मैनपाट के पर्यटन स्थल पर यह आगजनी की घटना हुई है। लोगों का कहना है कि एक दुकान में आग लगते ही बारी-बारी से उससे लगे 10 से ज्यादा दुकानों में आग फैल गई।





वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, रायपुर के एक गोदाम से 30 लाख रूपए से अधिक की लकड़ी अवैध जब्त





भीषण आग की लपटों (latest fire News in Chhattisgarh) को लोगों ने बुझाने की कोशिश की,लेकिन एक साथ इतने दुकानों के आग को नही बुझा पाए। बता दें कि जिन दुकानों में आग लगी है, वो सभी दुकानें बांस बल्ली से बने हुए थे। जिसकी वजह से आग तेजी से फैली गई।





 
वहीं इस भीषण आग (Fire in Ambikapur) से दुकानें सहित दुकान में रखें सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक दुकानों में आग लगने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.