Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label होडिंग्स. Show all posts
Showing posts with label होडिंग्स. Show all posts

महासमुंद : मुख्य मार्ग पर लगे ट्ब्लर पोल में किसी प्रकार की प्रचार प्रसार, विज्ञापन लगाने पर लगी रोक...

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। शहर के बीच से गुजरे नेशनल हाईवे पर बने डिवाइडर में सेंटर स्ट्रीट ट्ब्लर पोल में राजनीतिक, धार्मिक, जन्मोत्सव एवं प्रचार-प्रसार के लिए होडिंग्स लगाने पर प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी तरह के प्रचार सामग्री लगाने पर संबंधित व्यक्ति या संस्थान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

शहर के बीचों बीच से होकर गुजरता नेशनल हाईवे 353 में बने डिवाइडर के बीच नगर पालिका द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट (ट्ब्लर पोल) में राजनीतिक पोस्ट, बैनर, धार्मिक, जन्मोत्सव, विज्ञापन आदि लगाने रोक लगाई गई है। ऐसा करने वाले फ्लेक्स प्रिंटर, फ्लेक्स लगाने वाले या फिर कोई संस्थान, प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नगर पालिका द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एक जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग एवं सीएमओ डी. एल. वर्मन ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि, मुख्य मार्ग पर लगे ट्ब्लर पोल पर हाल ही में एल ई डी झालर लाइट लगाया गया है।

जो बहुत ही नाजुक तार से बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि, ट्ब्लर पोल पर कोई भी प्रचार प्रसार सामग्री विज्ञापन आदि लगाने एवं पोल स्थिर बनाए रखने के लिए तार का उपयोग किया जाता है, उस तार के लगाए जाने से एल ई डी झालर लाइट का केबल कट सकता है। जिससे ट्ब्लर पोल में करंट प्रवाहित होने का ख़तरा और उससे होने वाली जनहानि से इन्कार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि, कुछ अरसे पहले अंबेडकर चौक स्थित विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई थी। भविष्य में ऐसे कोई भी दुर्घटना न हो इसे देखते हुए इस पर रोक लगाई गई है।

फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाने वालों पर होगी एफआईआर...

उन्होंने कहा कि, जनहित को ध्यान में रखकर निर्माण लिया गया है। उन्होंने कहा कि, सड़क के दोनों ओर लगे खंभे या पोल पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि लगाया जा सकता है। इस रोक के बावजूद पोस्टर बैनर होर्डिंग आदि लगाया जाता है तो, संबंधित फ्लेक्स निर्माता, इसे लगाने वाले, दुकान संचालक सहित किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार, विज्ञापन लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दल, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारियों से जनहित में सहयोग और नागरिकों की सुरक्षा की अपील की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.