Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label हाफ योजना. Show all posts
Showing posts with label हाफ योजना. Show all posts

बिजली बिल हाफ योजना से 48 करोड़ 74 लाख की मिली राहत

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। सरकार की बिजली बिल हाफ योजना से गरीब, जरूरतमंद एवं मध्यम वर्गीय परिवार को राहत मिल रही है। जिले में एक लाख 18 हजार 294 उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत 48 करोड़ 74 लाख 36 हजार रूपए की राशि की छूट मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना को लागू कर ना सिर्फ महंगाई के दौर में लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई है, बल्कि जनता से किया गया एक बड़ा वायदा भी पूरा किया है। हर गांव, हर शहर में लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। इससे लोगों के बिजली पर होने वाले खर्च में कमी आई और वे बचत राशि का उपयोग अपनी दूसरी जरूरतों को पूरा करने में कर रहे हैं।


       जिले में एक लाख 18 हजार 294 उपभोक्ताओं को मिला योजना का लाभ

बिजली बिल हाफ योजना से 400 यूनिट तक घरेलू बिजली खपत पर टैरिफ में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। महासमुंद जिले में एक लाख 18 हजार 294 उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत 48 करोड़ 74 लाख 36 हजार रूपए की राशि की छूट मिली है। जिसमें महासमुंद विधानसभा में 34 हजार 419 उपभोक्ताओं को 22 करोड़ 27 लाख 62 हजार रूपए, खल्लारी विधानसभा के 35 हजार 359 उपभोक्ताओं को 12 करोड़ आठ लाख नौ हजार रूपए, बसना विधानसभा के 24 हजार 988 उपभोक्ताओं को सात करोड़ 40 लाख 99 हजार रूपए व सराईपाली विधानसभा के 23 हजार 528 उपभोक्ताओं को 6 करोड़ 97 लाख 66 हजार रूपए की राशि की छूट, 

उपभोक्ताओं को प्रदान की गई। संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना 1 मार्च 2019 से प्रारंभ हुआ है। इसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशील विद्युत दरों के आधार पर आधी बिल की राशि की छूट दी जा रही है। इससे पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.50 रुपये देने पड़ते थे। वर्तमान में 400 यूनिट बिजली खपत पर प्रति यूनिट 2.50 रुपये देय है। इस योजना के तहत सभी बीपीएल एवं घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.