Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label स्वास्थ्य मितान. Show all posts
Showing posts with label स्वास्थ्य मितान. Show all posts

स्वास्थ्य मितान को चार माह से नही मिला वेतन कौन हैं जिम्मेदार केंद्र सरकार या कम्पनी..?

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : आयुष्मान भारत योजना जो कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के अंतर्गत राज्य शासन से अनुबंधित कंपनी (TPA) FHPL के अंर्तगत स्वास्थ्य मितान की भर्ती की गई थी जो कि पूरे राज्य में लगभग 750 की संख्या में कार्यरत है ।


विगत 4 माह से FHPL कंपनी द्वारा इन स्वास्थ्य मितान को वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिससे सभी स्वास्थ्य मितान के सामने आर्थिक संकट आ पड़ा है वर्तमान में नवरात्रि दशहरा और आगे दीपावली जैसे त्योहार है जिससे सभी कर्मचारी आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशान है ।


पिछले माह ही कोरबा जिले में कार्यरत काशीराम पटेल (स्वास्थ्य मितान) जो कि सीएमएचओ ऑफिस कोरबा में कार्यरत है जो एक ट्रक दुर्घटना के शिकार हो गए उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक की पत्नी जो कि 5 माह की गर्भवती और एक बच्चा है इतना कुछ होने के बाद भी कंपनी ने किसी भी प्रकार का कोई सहयोग मृतक के परिवार को नहीं किया ।

वेतन से संबंधित और काशीराम पटेल के आर्थिक मदद के लिए पूरे राज्य के स्वास्थ्य मितान चंदा कर दुखित परिवार को सहयोग किए न ही जिला स्वास्थ्य विभाग और संबंधित कंपनी से किसी भी प्रकार का सहयोग नही किया गया और 07 अक्टूबर को राज्य के समस्त जिलों से लग्भग़ 400 की संख्या में स्वास्थ्य मितान रायपुर स्वास्थ्य मंत्री जी से उनसे निवास में मिले (और इससे पहले भी 2 से 3 जिले के स्वस्थ्य मितान मंत्री जी को विलंब वेतन के संबंध में अवगत कराए थे) और मंत्री जी ने तुरंत संचालक स्वास्थ्य सेवाए ऋतुराज रघुवंशी सर को फोन करके वेतन से संबंधित समस्या दूर करने के लिए कहा और साथ ही हमारी मांग स्टेट नोडल एजेंसी स्वस्थ्य विभाग के अंतर्गत समायोजन का रखा गया था जिसे स्वास्थ्य मंत्री जी स्वास्थ्य मितान पद को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किसी एक मद से समायोजन किया जाएगा ये आश्वासन उनके द्वारा कर्मचारियों को दिया इसके बाद सभी स्वास्थ्य मितान पुराना नर्सेज हॉस्टल के पास FHPL ऑफिस गए वहा से राज्य प्रबंधक रिजवान सर को लेकर संचनालय स्वास्थ्य सेवाए सेक्टर 19 नया रायपुर गए ।

वहा सभी स्वास्थ्य मितान सहायक संचालक राज्य नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत श्री धर्मेद्र गहवाई सर से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराए इसके बाद सभी स्वास्थ्य मितान ने कंपनी द्वारा वेतन नहीं देने के लिए संचालक महोदय को ज्ञापन दिए। आज लगभग 5 माह पूर्ण होने वाले है और सभी स्वास्थ्य मितान के सामने बहुत बड़ा संकट आ गया है ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.