Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सीतानदी टाईगर रिजर्व. Show all posts
Showing posts with label सीतानदी टाईगर रिजर्व. Show all posts

ग्रामीणों में दहशत : हाथियों का दल फिर लौटा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल

No comments Document Thumbnail

धमतरी। लंबे समय के बाद हाथियों का दल एक बार फिर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में अपनी उपस्थिति दी है, आज रिसगांव वनपरिक्षेत्र के जंगल के तालाब में 32 से 34 हाथियों का दल शाम 06 बजे के आसपास अठखेलियां करते नजर आए और हाथियों का दल सड़क पर सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में विचरण कर रहा है।


उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपदिशेक वरूण जैन ने बताया कि सिकासार दल के नाम से यह 32 से 34 हाथियों का दल धमतरी क्षेत्र के जंगल से उदंती सीतानदी के जंगल में पहुंच चुका है। 

हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में भारी दहशत है। हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है कि, हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों में कोई न जाए। इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.