Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सारंगढ़ बिलाईगढ़. Show all posts
Showing posts with label सारंगढ़ बिलाईगढ़. Show all posts

मतदाता जागरूकता के लिए शार्ट वीडियो और सुपर रील्स प्रतियोगिता प्रारंभ : अंतिम तिथि 01 सितंबर

No comments Document Thumbnail

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट वीडियो और सुपर रील्स प्रतियोगिता की शुरूआत किया गया है। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी का नाम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मतदाता सूची में रहना अनिवार्य है।  ईमेल- sarbilasveep2023@gmail.com, इंस्टाग्राम sarbilasveep2023 और व्हाटसअप नंबर-  +91-9691608380 में प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपनी जानकारी, वीडियो, इंस्टाग्राम पोस्ट आदि शेयर कर सकते हैं।

शॉर्ट वीडियो : सुपर शॉर्ट वीडियो के लिए 5001 रुपए, सिल्वर शॉर्ट वीडियो के लिए 3001 रूपए और रनर शॉर्ट वीडियो के लिए 2001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। शॉर्ट वीडियो में मतदाता जागरूकता के संदेश और वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे।

सुपर रील्स: सुपर रील्स के लिए 3001 रुपए, सिल्वर रील्स के लिए 2001 रुपए और रनर रील्स के लिए 1001 रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। रील्स में मतदाता जागरूकता के संदेश, लाईक्स, शेयर, वीडियो की क्वालिटी में अंक मिलेंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के वोटर लिस्ट में जिनका नाम हैं, वे रील्स और शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2023 तक शामिल हो सकते हैं। जिन युवक युवती की आयु 18 वर्ष पूरी हो गई, वे सबसे पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए, फिर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। 31 अगस्त 2023 तक नाम जुड़वाना, हटाना और त्रुटि सुधार कार्य करवा सकते हैं। वोटर लिस्ट के ये सभी कार्य संबंधित मतदान केंद्र या वोटर हेल्पलाइन एप्प से कर सकते हैं।

विधानसभा चुनाव संबंधी बैठक में शामिल हुई कलेक्टर डॉ सिद्दीकी

No comments Document Thumbnail

सारंगढ़ बिलाईगढ़। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक में कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी शामिल हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलेक्टरों को कहा कि जिले से कोई समस्या हो उसकी और विधानसभा चुनाव 2023 की आपके जिले से संबंधित क्या तैयारी हुई है इसकी जानकारी दें।

बैठक में कहा गया कि कोई परिवार न छूटे एक मकान में कितने मतदाता है, उसका भौतिक सत्यापन किया जाना है। मतदाता सूची तैयार किया जाना है। दावा आपत्ति के लिए 7 दिन का समय निर्धारित किया गया है। 18 वर्ष आयु के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहिए। जिन मतदाताओं का नाम हटवाना चाहते हो उनको भी निर्धारित प्रपत्र में जानकारी  निर्वाचन कार्यालय में जमा करना चाहिए ताकि उनके द्वारा अन्यत्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है। इस प्रकार मतदाता, अपने मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकता है और हटवा भी सकता है। बैठक में कहा गया कि एक परिसर में कितने मतदान केंद्र संचालित है, मतदान केंद्र भवन किसका है, (निजी, शासकीय, सार्वजनिक, धार्मिक) इसका भौतिक सत्यापन किया जाना है।

जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में है, वह अब तक किए गए चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग और आवश्यक कार्य का निष्पादन करेंगे। किसी भी मतदाता का नाम जोड़ना और हटाना नियमानुसार ही किया जाना है। प्रभारी अधिकारी इस कार्य का प्रतिदिन निगरानी रखेंगे। चुनावी प्रक्रिया, कानून, दिशा निर्देश, नवीनतम अपडेट आदि की जानकारी सभी अधिकारियों कर्मचारियों को होनी चाहिए। बैठक में कहा गया कि मतदाता सूची और चुनाव के सभी कार्यों को प्राथमिकता, विशेष निगरानी एवं त्रुटि रहित कार्य करना है। किसी प्रकार की लापरवाही के लिए अधिकारी कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी आर माहेश्वरी और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

शासकीय स्कूलों में समर कैंप बना विविध विधाओं का केंद्र

No comments Document Thumbnail

सारंगढ़ बिलाईगढ़। "रोते रोते हंसना सीखो, हंसते हंसते रोना, जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना" किशोर कुमार के इस गीत के जैसे बच्चों को सिखाने वाले शिक्षक या अन्य प्रोफेशनल कलाकार जितने कला जानते हैं उतने ही अच्छे ढंग से बच्चों को ये कला सीखा सकते हैं।

कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में संचालित समर कैंप में ऐसे बहुत से शिक्षक कई विधाओं के जानकार हैं जो बच्चों को प्रोफेशनल डांस, पतंग बनाना, चित्रकला, मूर्तिकला, शॉल स्वेटर बुनना, मेहंदी, रंगोली, माटीकला के मूर्तियों में आकर्षक रंग रोगन सिखाकर इन विधाओं को नई पीढ़ी को स्थानांतरित कर रहे हैं। समर कैंप में बच्चों को खेल खेल में संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण और अंग्रेजी के शब्दों से वाक्य बनाना, भाग देना जैसे परम्परागत शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। 

प्राथमिक शाला बरभांठा के बच्चों के करमा कुहुकी गाबो मांदर के ताल म और छेर छेरा गीत पर बेहतर डांस प्रस्तुत किया गया।प्राथमिक और मिडिल स्कूल बेल्हा,ओटगन, कारीपाट, बरभांठा, नवापारा, पवनी, मडकड़ी, छिर्रा, चुरेला, गिरसा, भटगांव, डुरुमगढ़, सरसीवां, स्वामी आत्मानंद स्कूल बिलाईगढ़ के साथ साथ अन्य स्कूलों में नियमित समर कैंप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि समर कैंप में अन्य दैनिक खेल कबड्डी, फुगड़ी, बांटी, भौरा भी खेले जा रहे हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.