Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सहारा के निवेशक. Show all posts
Showing posts with label सहारा के निवेशक. Show all posts

छत्तीसगढ़ में सहारा निवेशकों को आखिरकार मिलना लगा पैसा! पहली किश्त मिली

No comments Document Thumbnail

Sahara refund : सहारा इंडिया में फंसा पैसा लोगों को मिलने लगा है। केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को इसके लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए रिफंड क्लेम करने वाले निवेशकों को पहली किस्त जारी कर दी गई है। 6 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों की पहली किस्त जारी कर दी थी।


इसी बीच निवेशकों के खातों में रकम वापसी होना शुरू हो गई है। पहले चरण में 10-10 हजार वापस किए जा रहे हैं। जमा की गई रकम की यह पहली किश्त है। जिम्मेदारों का कहना है कि धीरे-धीरे पूरी रकम वापस की जाएगी। रायपुर में ही ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में 10 हजार से 25 लाख रुपए तक जमा करने के अलावा बड़ी रकम के बांड भी खरीदे हैं।

प्रदेश के लोगों के लगभग 200 करोड़ और राजधानी के करीब 60 करोड़ रुपए सहारा इंडिया में जमा है। आपको बता दें कि प्रदेश के हजारों लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसके बाद खाते में पैसा आना शुरू हो गया है। अगर आपका पैसा सहारा समूह की समितियों में फंसा है तो वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रिफंड पोर्टल पर करना होगा।

सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड का दावा कैसे करें ?

सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund portal) को सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट के जरिये सीधे ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। वास्तविक जमाकर्ता पोर्टल पर लॉग इन करके और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरके अपने पैसे का क्लेम कर सकते हैं। लिंक https://mocrefund.crcs.gov.in है।

क्या चाहिए होंगे डॉक्युमेंट्स ?

क्लेम प्रोसेसिंग के लिए जमाकर्ताओं को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और उनके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक बैंक खाता होना चाहिए।

इसके बाद सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों निवेशकों की क्लेम एप्लिकेशन को दवा जमा करने के 30 दिनों के भीतर वेरिफाई करेंगी। वेरिफाई प्रक्रिया के बाद 15 दिनों के भीतर आवेदकों को एक टेक्स्ट संदेश के जरिये या पोर्टल पर उनके दावे के स्टेटस की जानकारी मिलेगी।

फॉर्म भरने के लिए नहीं लगेगी कोई फीस

ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए कोई शुल्क नहीं है और रिफंड का दावा केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।

 

 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.