Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label सर्वेश्वर. Show all posts
Showing posts with label सर्वेश्वर. Show all posts

अवैध कब्जा पर रोक लगाने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश

No comments Document Thumbnail

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनचौपाल में आए लोगों की समस्याओं और मांगो से अवगत हुए तथा उस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉ भुरे को आज जनचौपाल में 39 लोगों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई। जनचौपाल में गोबरा-नवापारा तहसील के ग्राम रामबाई साहू ने पांच माह से राशन नही मिलने संबंधी तथा भनपुरी के देवकी साहू ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।



 इस आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर भुरे ने खाद्य अधिकारी को तत्काल नाम जोड़ने और रामबाई को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी द्वारा नाम जोड़ने की कार्यवाही करने के साथ-साथ रामबाई को संबंधित राशन दुकान से राशन उपलब्ध कराया गया। आमासिवनी के निवासियों ने आवासीय जमीन का पट्टा दिलाने, गुढ़ियारी के उमेन्द्र सिंह सोनवानी ने गंभीर बीमारी से पीड़ित अपनी बच्ची की ईलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु,

 देवपूरी के चंदन गिलहरे ने व्यवसाय हेतु तथा तिल्दा-नेवरा की शीलू सोनी ने आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इन आवेदनों पर नियमतः कार्रवाई करने का आश्वासन संबंधितों को दिए। इसी तरह अभनपुर विकासखंड के ग्राम तामासिवनी के ग्रामीणों ने पानी टंकी से बांधा तालाब तक रोड निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर भुरे ने पी.डब्ल्यू,डी विभाग के अधिकारियों को सुगम सड़क के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। 

आज की जनचौपाल में मिले आवेदनों में से शासकीय और निजी जमीनों के अवैध कब्जा और राजस्व रिकॉर्ड में सुधार के लिए प्रस्तुत आवेदनों पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को इनके त्वरित निराकरण के लिए कहा। आर.डी.ए कॉलोनी टीकरापारा की यशवंता चौधरी ने अभनपुर तहसील के ग्राम सिगांरभाठा स्थित निजी जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की। इसी तरह आमासिवनी निवासी पिंटू साहू ने आमासिवनी में बाजार के समीप बनी सोसायटी और सरकारी भवन की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान एवं मकान निर्माण किए जाने संबंधी, 

विजय बजाज ने ग्राम काठाडीह स्थित शासकीय भूमि पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने संबंधी, पुरानी बस्ती के श्रीमति शशि शर्मा ने रायपुरा के निजी आवासीय जमीन पर कब्जा करने संबंधी और रामसागरपारा के मोहल्ला के समस्त निवासीयों ने मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, सिंधी स्कूल के पीछे किए गए अवैध कब्जे को हटाने संबंधी शिकायत की। कलेक्टर ने इस पर तत्काल संबंधित राजस्व अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के दिए निर्देश

No comments Document Thumbnail

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक  ली गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से राजस्व प्रकरणों का निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम एवम तहसीलदार को दिए। उन्होंने अवैध प्लाटिंग में संलग्न कॉलोनाइजर एवं संबंधित फर्म पर कार्यवाही करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त करने कहा।


अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश

साथ ही उन्होंने जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि उनका खसरा नंबर भी ब्लॉक किया जाए। उन्होंने 2 वर्ष एवं उससे ऊपर के लंबित प्रकरणों के निराकरण पर जोर देने कहा। उन्होंने राजीव गांधी आश्रम पट्टा योजना के संबंध में सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूची का प्रकाशन शीघ्र ही किया जाए। कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा डायवर्सन एवम सीमांकन के विवादित और अविवादित मामले समय सीमा के अंतर्गत निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों का तहसील वार समीक्षा किया। 

अपील,पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने अभिलेख शुद्धता के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली एवं अभिलेख दुरुस्तीकरण के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनुशंसा किए बिना कोई भी प्रकरण नहीं भेजना है। उन्होंने अपर कलेक्टर बीबी  पंचभाई को निर्देशित किया कि तहसीलदारों के बीच कार्य विभाजन करें। 

समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित हो : कलेक्टर

लेक्टर ने जिले के विभिन्न गांव में लगाए गए,ग्रामीण राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लें और आय, जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र वितरण भी सुनिश्चित करें। इसी तरह कलेक्टर ने ऑनलाइन पंजीयन पर नामांतरण की जानकारी एवं ऑनलाइन स्थिति, भूमि आवंटन एवं व्यवस्थापन संबंधी आवेदनों के निराकरण, नजूल नामांतरण  एवं मनवीनीकरण, व्यपवर्तन की वसूली एवं राजस्व वसूली, कृष्ण कुंज

राजीव गांधी आश्रय पट्टा योजना के तहत सूची का प्रकाशन शीघ्र करने के दिए निर्देश

आरबीसी 6(4) जनक्षति मुआवजा राशि वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत आय, जाति निवास प्रमाण पत्रों का निराकरण, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण, चिटफंड प्रकरणों की नीलामी की जानकारी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर एन आर साहू, अपर कलेक्टर बी सी साहू ,सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.