Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label संरक्षक. Show all posts
Showing posts with label संरक्षक. Show all posts

छत्तीसगढ़ : बारनवापारा अभ्यारण्य में विश्व हाथी दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

No comments Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आकर्षक अभ्यारण्य में विख्यात बारनवापरा अभ्यारण्य में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर 12 अगस्त को शाम 4 बजे से 5 बजे तक ऑनलाईन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसके लिए अपना निःशुल्क पंजीयन वेबसाईट https://forms.gle/zbPWVVVQDFmMP4ZW6 में 11 अगस्त को शाम 5 बजे तक कर सकते है। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही. श्रीनिवास राव के निर्देशानुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक(वन्यप्राणी) सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में विश्व हाथी दिवस पर अभ्यारण्य में कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में भारतीय डाक विभाग के द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य के जंगली हाथियों के पोस्टल लिफाफा, पोस्ट कार्ड एवं डाक टिकट का विमोचन किया जाएगा, जिससे डाक सुविधा के माध्यम से जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश जन-जागरूकता के उद्देश्य के साथ व्यापक स्तर पर पहुंच सके।

पोस्टल विमोचन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित लोंगो को बारनवापारा अभ्यारण्य में हाथियों के रहवास वाले क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएगा। जिससे जन सामान्य तक बारनवापारा में हाथियों की उपस्थिति और इस पारिस्थिकीय तंत्र के महत्व का पता चल सके। ’’विश्व हाथी दिवस’’ पर आयोजित उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन में जनमानस का योगदान एवं हाथी-मानव द्वंद्व को कम करना तथा इस पारिस्थितिक तंत्र को संतुलित रखने का प्रयास करना है।

अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य आनंद कुदरया ने बताया कि यहां वर्तमान में स्वच्छंद विचरण करने वाले वन्य प्राणियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। वन विभाग द्वारा पर्यटकों के ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी तबकों के हिसाब से 34 कमरे बनाए गए हैं। आमोद-प्रमोद हेतु पर्यटन ग्राम में बारनवापारा अभ्यारण्य में झूला, ओपन थिएटर तथा इंटरप्रिटेशन सेंटर मौजूद है। बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत 18 ग्राम शामिल हैं।

राज्यपाल से मिला उत्कल ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल

No comments Document Thumbnail

रायपुर। उत्कल ब्राह्मण समाज के संरक्षक पुरंदर मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्कल विप्र बंधुओं का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर राजभवन में राज्यपाल विश्वाभूषण हरिचंदन से मुलाकात किया। समाज की ओर से सामूहिक सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक कर,अंगवस्त्र तथा जगन्नाथ महाप्रभु का भोग प्रसाद भेंट कर अभिनंदन किया। 

महिला प्रतिनिधियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विप्र प्रतिनिधियों ने जय जगन्नाथ का जयघोष कर राज्यपाल का अभिवादन किया। साक्षात में संरक्षक पुरंदर मिश्र ने राज्यपाल को छत्तीसगढ़ में स्थित ओड़िया भाषी ब्राह्मणों की भौगोलिक, संख्यात्मक, आर्थिक,सभी स्थितियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल से ओड़ियाभाषी ब्राह्मणों के प्रतिनिधित्व की आवश्यकता बताई। राज्यपाल महोदय ने समाज के प्रतिनिधियों का मुस्कान देकर अभिनंदन किया।

समाज प्रतिनिधियों के सभी बातों को ध्यान से सुना और सभी के सुखी और मंगलमय जीवन के लिए जगन्नाथ भगवान से प्रार्थना की। प्रतिनिधमंडल में पुरंदर मिश्र, गुननिधि सतपथी,शैलेन्द्र पंडा, रत्नाकर कर,डाक्टर विनायक पाणीग्राही,पूर्णानंद मिश्र,अक्षय सतपथी,रविंद्र पंडा, श्रीमती सावित्री सतपथी, श्रीमती माधुरी पंडा, लक्ष्मण सतपथी, शोभाप्रकाश दास, चित्रसेन नंदे उपस्थित थे।

कार्य में लापरवाही तथा अनियमितता बरतने वाले वनमंडल परिक्षेत्र अधिकारी निलंबित

No comments Document Thumbnail

रायपुर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख संजय शुक्ला द्वारा कटघोरा वन मंडल अंनर्गत परिक्षेत्र अधिकारी चैतमा मृत्युजंय शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने तथा अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में परिक्षेत्र अधिकारी शर्मा का मुख्यालय- मुख्य वन संरक्षण कार्यालय बिलासपुर वृत्त निर्धारित किया गया है।


गौरतलब है कि शर्मा के कार्यरत अवधि में ग्रीन इंडिया के तहत वनप्रबंधन समितियों- कन्हैयापारा, चनवारीपारा, कोडार, कर्रानवापार, कर्रानवाडीह, कर्रापरसापानी एवं जमनीपानी में तालाब आदि निर्माण कार्य में लापरवाही तथा अनियमितता पाए जाने के कारण उक्त कार्रवाई की गई है।  


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.