Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label शिवलिंग पर जीभ काटकर. Show all posts
Showing posts with label शिवलिंग पर जीभ काटकर. Show all posts

CG NEWS : मंदिर के अंदर शिवलिंग पर जीभ काटकर चढ़ाने के बाद साधना में बैठी छात्रा , नोट में लिखा कोई अंदर आया तो...

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरघटा के अचरीपाली में एक 11वीं की छात्रा आरुषि चौहान 16 वर्ष ने अपनी जीभ काटकर भगवान शिव को चढ़ा दिया है, इधर उक्त घटना के बाद मंदिर परिसर में खून ही खून फैला हुआ है साथ ही जानकारी है कि जीभ काटने के बाद छात्रा ने मंदिर में खुद को बंद कर लिया है और साधना करने बैठ गई है। वही छात्रा ने एक नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि अगर मैं उठ जाऊंगी तो मर्डर हो जाएगा इधर घरवालों का कहना है कि छात्रा 2 दिनों तक साधना में लीन रहेगी फिलहाल परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस वालों को मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया है।


सूत्रों किआने तो सोमवार की सुबह 7 बजे छात्रा घर के पास तालाब के किनारे बने भोले बाबा के मंदिर पहुंची थी इस दौरान छात्रा ने एक पेज में छत्तीसगढ़ी में नोट भी लिखा है, जिसमें कहा है "काकरों आवाज नहीं आना चाहिए, गाड़ी या आदमी काकरो नहीं" और दूसरे पेज में लिखा कि "अगर मैं उठ जहा तो सब के मर्डर हो जाही, चाहे मोर पापा, मम्मी या कोई अधिकारी समझ में नहीं आ रहा है आप सभी को"। इन शब्दों का मतलब है कि किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए, गाड़ी या आदमी किसी की नहीं। अगर मैं उठ जाऊंगी तो मर्डर हो जाएगा चाहे पापा-मम्मी हो या कोई भी अधिकारी इधर उक्त मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे पर उन्हें मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया गया।

वहीं गांव के लोगों ने मंदिर को चारों तरफ घेर लिया साथ ही बताया गया कि छात्रा के माता पिता को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाया पर बेटी को अस्पताल ले जाने से माता पिता ने साफ इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ 108 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है सूत्रों के अनुसार SDOP सुमित गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और SDM, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी ने समझाने का प्रयास किया पर माता-पिता का कहना है कि बच्ची स्वस्थ है, उसे कुछ नहीं हुआ है उसे अस्पताल ले जाने नहीं दे रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.